घोसरावां में जागरण में देवी की भक्ति गीतों पर भावविभोर हुए भक्त
घोसरावां में जागरण में देवी की भक्ति गीतों पर भावविभोर हुए भक्त घोसरावां में जागरण में देवी की भक्ति गीतों पर भावविभोर हुए भक्त

घोसरावां में जागरण में देवी की भक्ति गीतों पर भावविभोर हुए भक्त फोटो : देवी मां : घोसरावां में जागरण में गायिका देवी गीत पेश करते हुए। पावापुरी, निज संवाददाता। गिरियक प्रखंड के घोसरावां में श्री सूर्य नारायण महायज्ञ के समापन पर मंगलवार की रात भव्य जागरण कार्यक्रम हुआ। इसमें भोजपुरी लोक एवं भक्ति संगीत की प्रसिद्ध गायिका देवी ने अपनी भक्ति गीतों से समां बांध दिया। रातभर भक्त झुमते रहे। देवी के मंच पर आते ही माहौल भक्तिरस हो गया। उन्होंने द्वारे पर खाड़ हो बलकबा केवड़िया खोला हे मैयास..., जगदंबा घर में दियारा बार ऐली हे..., पटना से आईल बानी, मइया के बुलावा पर..., दिनवा बहुर जाई माई के दुआ से... लोकप्रिय भक्ति गीत से लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया।
उनकी गीतों में लोकसंस्कृति की झलक के साथ-साथ आध्यात्मिक ऊर्जा भी दिखाई दी। इससे वातावरण अत्यंत भक्तिमय हो गया। आयोजक रामसागर सिंह व श्याम किशोर प्रसाद सिंह, गोपाल कुमार व्यवस्था में लगे रहे। जागरण कार्यक्रम का समापन माता की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम में शिवदानी सिंह, अरविन्द सिंह, बाल्मीकि सिंह, वीरेंद्र कुमार, विजय सिंह, पियूष उपाध्याय, पिंटू कुमार व अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।