शारीरिक दक्षता परीक्षा : दूसरे दिन 1400 में से 384 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
शारीरिक दक्षता परीक्षा : दूसरे दिन 1400 में से 384 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित शारीरिक दक्षता परीक्षा : दूसरे दिन 1400 में से 384 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

शारीरिक दक्षता परीक्षा : दूसरे दिन 1400 में से 384 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित दौड़ में 283 सफल और ऊंची व लंम्बी कूद में 30 असफल होमगार्डों के 192 पदों पर बहाली के लिए ली जा रही फिजिकल परीक्षा फोटो चेवाड़ा01 - चेवाड़ा के आजाद मैदान पर फिजिकल परिक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की जांच करते अधिकारी । चेवाड़ा, निज संवाददाता। जिले में होमगार्डों के 192 पदों पर होने वाली बहाली के चेवाड़ा के आजाद मैदान पर अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जा रही है। दूसरे दिन कुल 1400 में से 1016 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि, 384 अनुपस्थित रहे । दौड़ में 283 अभ्यर्थी सफल हुए।
लम्बाई की जांच में 30 अभ्यर्थी असफल हो गये। 253 सफल अभ्यर्थियों को लम्बी कूद और उंची कूद में शामिल होने का मौका मिला। मेडिकल जांच में 31 अभ्यर्थियों को असफल करार दे दिया गया। दूसरे दिन 222 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे। इससे पहले जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा ली जा रही परीक्षा का जायजा लिया गया। स्वच्छ , निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है। कर्मियों ने जतायी नाराजगी: फिजिकल जांच के दौरान ग्राउंड के आसपास ड्यूटी में तैनात पुलिस सहित अन्य कर्मियों ने व्यवस्था पर उंगली उठाते हुए कहा कि ग्राउंड के बाहर तैनात कर्मियों के लिए पीने के पानी तक का इंतजाम नहीं किया गया है। इधर, मेडिकल जांच में असफल रहे कई अभ्यर्थियों ने मेडिकल टीम पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया । एसडीओ राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि नोटिफिकेशन में साफ शब्दों में लिखा हुआ है, जिनको किसी तरह की शिकायत है वे अपीलीय प्राधिकारी के यहां शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।