सरना धर्म कोड लागू करने को लेकर झामुमो का प्रदर्शन नौ को
बोकारो में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 9 मई को जाति आधारित जनगणना के खिलाफ धरना-प्रदर्शन की योजना बनाई। जिलाध्यक्ष रतनलाल मांझी ने कहा कि जब तक सरना धर्म कोड लागू नहीं होता, तब तक जनगणना नहीं होने दी...

बोकारो। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला व महानगर समिति ने केंद्र सरकार की ओर से सरना धर्म कोड को लागू किए बिना जाति आधारित जनगणना कराने के आदेश के विरोध में 9 मई को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन की तैयारी की गई। बोकारो परिसदन में हुई बैठक में जिसमें सभी प्रखंडों के पदाधिकारी और चास नगर, फुसरो नगर, महानगर के पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष रतनलाल मांझी ने कहा केंद्र सरकार की यह मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा जब तक सरना धर्म कोड लागू नहीं हो जाता, तब तक झारखंड प्रदेश में जाति जनगणना नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से 9 मई के धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया।
झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा जिले के सभी क्षेत्रों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। उन्होंने महानगर समिति के प्रत्येक कार्यकर्ता से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। इस प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाना है, ताकि केंद्र सरकार को यह स्पष्ट संदेश जाए कि सरना धर्म कोड लागू किए बिना झारखंड में जाति जनगणना कराना संभव नहीं है। बैठक में अशोक मुर्मू, मनोहर मुर्मू, घूनू हांसदा, मुकेश महतो ,मदन कुमार महतो, मिथुन मंडल, पवन बाबू केवट, फिरदौस अंसारी, मुक्तेश्वर महतो, रामदयाल सिंह, मनोज हेंब्रम, दीपक महतो, कालीपद महतो, फैयाज खान,भोलू खान, महताब खान,नयर जमाल,आकाश टुडू,भागीरथ शर्मा, आलोक सिंह, लालमोहन हेंब्रम, राकेश सिन्हा, सदानंद गोप, प्रकाश महतो शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।