Chaudhera Villagers Protest for Underpass Amid Ongoing Highway Construction अंडर पास बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsChaudhera Villagers Protest for Underpass Amid Ongoing Highway Construction

अंडर पास बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी

Shahjahnpur News - चौढ़ेरा गांव के ग्रामीणों का अंडरपास बनाने की मांग को लेकर धरना जारी है। लखनऊ पलिया मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें कई ग्रामीणों की जमीन जा चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना अंडरपास के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 8 May 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
अंडर पास बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी

ददरौल, संवाददाता। अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर चौढ़ेरा गांव के ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। लखनऊ पलिया मार्ग का काम इन दोनों प्रगति पर है। यह मार्ग भावलखेड़ा ब्लाक के चौढ़ेरा गांव के पीछे से होते हुए नेशनल हाईवे निकाला गया है, जिसमें कई ग्रामीणों की जमीन भी नेशनल हाईवे की भेंट चढ़ गई। निर्माण कार्य संस्था आरसीएल कंपनी रोड का निर्माण कार्य कर रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि, कार्यदाई संस्था ने ग्रामीणों के आवागमन के लिए कोई अंडर पास नहीं बनाया है, जिसके चलते ग्रामीणों को अपने खेत और अंत्येष्टि स्थल तक जाने के लिए नेशनल हाईवे के खतरे को मोल लेना पड़ेगा।

धरने के दूसरे दिन भी प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी कर्मचारी प्रदर्शन कारियों की सुध लेने नहीं पहुंचा है। थाना रामचंद्र मिशन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र मिशन धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने सिपाहियों को भेज कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। आरसीएल कंपनी के अधिकारी ग्रामीणों से वार्ता करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वार्ता का कोई हल अभी नहीं निकला है। फिलहाल प्रदर्शनकारी धरने पर डटे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।