दुमका सांसद नलिन सोरेन ने हावड़ा-सियालदह मंडल समिति की बैठक में हिस्सा लिया
दुमका सांसद नलिन सोरेन ने दुमका को बड़े शहरों से जोड़ने और स्टेशनों के आधुनिकीकरण की मांग की। उन्होंने कोलकाता में हुई बैठक में रेल आवश्यकताओं को प्रमुखता से उठाया। सांसद ने रात में दुमका से कोलकाता...

रानेश्वर, प्रतिनिधि दुमका को देश के बड़े शहरों से जोड़ने, स्टेशनों के आधुनिकीकरण और बेहतर कनेक्टिविटी की मांग को लेकर दुमका सांसद नलिन सोरेन सक्रिय है। उन्होंने कोलकाता स्थित होटल ताज बंगाल में पूर्व रेलवे द्वारा आयोजित हावड़ा-सियालदह मंडल समिति की बैठक में हिस्सा लिया। सांसद नलिन सोरेन ने दुमका में रेल आवश्यकताओं को प्रमुखता से उठाया। सांसद ने दुमका को देश के बड़े शहरों से जोड़ने, स्टेशनों के आधुनिकीकरण और बेहतर कनेक्टिविटी के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि दुमका से कोलकाता के लिए वर्तमान में संचालित दो एक्सप्रेस और एक सवारी गाड़ी दिन के समय चलती हैं, जिससे यात्री शाम में ही कोलकाता पहुंचते हैं।
उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया कि रात के समय दुमका से कोलकाता के लिए एक स्लीपर व वातानुकूलित डिब्बों वाली एक्सप्रेस गाड़ी शुरू की जाए । ताकि यात्री सुबह कोलकाता पहुंचकर दिनभर के कार्य निपटाकर रात में लौट सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।