भारतीय सेना की बहादुरी की तारीफ की
हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र की ओर से एमबीपीजी कॉलेज में आज की वैचारिक चुनौतियां

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र की ओर से एमबीपीजी कॉलेज में गुरुवार को वैचारिक चुनौतियां एवं समाधान में हमारी भूमिका विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य वक्ता प्रसिद्ध लेखक आशुतोष भटनागर ने अपने व्याख्यान में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए भारतीय सेना की बहादुरी और पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की कार्रवाई की सराहना की। भटनागर ने जम्मू-कश्मीर के ऐतिहासिक महत्व और जेकेएससी के कार्यों पर प्रकाश डाला। गोष्ठी की अध्यक्षता एनएसजी कमांडो रहे कर्नल (सेनि) संदीप सेन ने की जिन्हें 26/11 मुंबई आतंकी हमले में आतंकियों के खिलाफ सफल ऑपरेशन के लिए जाना जाता है।
कर्नल सेन ने पाकिस्तान की साजिशों से सावधान रहने और देशविरोधी नैरेटिव के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया। संयोजक कुंवर नृपेंद्र सिंह रौतेला, सह प्रांत प्रचारक चंद्र शेखर, विभाग प्रचारक इंद्रमोहन, भगवान सहाय, डॉ.शुभ्रा कांडपाल, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह बसेड़ा, वर्तमान अध्यक्ष केके पंत, उपाध्यक्ष सुनील पुंडीर, महासचिव मोहन बिष्ट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।