वजीरगंज : सड़क हादसे में एक युवक की गई जान, एक रेफर
वजीरगंज में फोरलेन बाईपास का पुरा - दखिनगांव चौक बना डेंजर जोन, आये दिन होते रहती है दुर्घटनाएं

गया-राजगीर एनएच 82 पर वजीरगंज थाना क्षेत्र के पुरा-दखिनगांव चौक पर बुधवार की देर रात एक बाइक ट्रक के नीचे आ गई। बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। एक युवक घायल है। जानकारी के अनुसार, ट्रक गया से नवादा की ओर जा रहा था। बाइक पुरा से वजीरगंज की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बाइक और ट्रक में टक्कर हो गई। बाइक ट्रक के नीचे फंस गयी और ट्रक के साथ लगभग 100 मीटर तक घसिटते चली गई। इसमें बाइक सवार बथानी के खुखरी निवासी स्व. सिद्धेश्वर मिस्त्री का 23 वर्षीय पुत्र पप्पु कुमार और संजय प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये।
स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सीएचसी में लाए गए। चिकित्सक ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया। संजीव को प्राथमिक उपचार के बाद एएनएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस हेल्पलाइन 112 की टीम पहुंचकर मामले का जायजा लिया। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन प्रदीप शर्मा ने बताया कि पप्पू कुमार अपने परिवार के ही एक युवक की शादी में बारात वजीरगंज के तरवां नौडिहा जा रहा था। फोरलेन बाइपास पुरा चौक एक डेंजर जोन बन चुका है। यहां आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इसमें कई लोगों की जान भी चली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।