नामांकन, पाठ्यक्रम और स्कूल सुविधाओं में सुधार के लिए महत्वपूर्ण निर्णय
नामांकन, पाठ्यक्रम और स्कूल सुविधाओं में सुधार के लिए महत्वपूर्ण निर्णय नामांकन, पाठ्यक्रम और स्कूल सुविधाओं में सुधार के लिए महत्वपूर्ण निर्णयनामांकन

कटिहार। जिले में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में सरकारी विद्यालयों में नामांकन, स्मार्ट क्लासेस, और अन्य शिक्षा योजनाओं के कार्यान्वयन पर गहन चर्चा हुई। बैठक की शुरुआत में जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने सरकारी विद्यालयों में अप्रैल 2025 में कक्षा 01 में हुए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की जानकारी दी। कुल 32,164 छात्र-छात्राओं का नामांकन किया गया। जिला पदाधिकारी ने आने वाले सत्र में इस संख्या में कम से कम 5 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया।
इसके साथ ही, कक्षा 06 और 09 में नामांकन को लेकर भी समीक्षा की गई, जिसमें पाया गया कि ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर नामांकित छात्रों का आंकड़ा कम दिखाया गया है, जबकि वास्तविक आंकड़ा अधिक था। जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस असंगति को दूर कर नामांकन की सही जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जाए। निजी स्कूल के लिए 494 आवेदन आया निजी विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत कक्षा 01 में नामांकन की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से आवेदन मांगे गए थे। अब तक 494 आवेदन प्राप्त हुए हैं, और 332 छात्रों का नामांकन सुनिश्चित किया गया। जिला पदाधिकारी ने शेष बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भूमिहीन व भवनहीन स्कूलों को किया जायेगा समाहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों में राज्य सरकार द्वारा तय किया गया कि भूमिहीन और भवनहीन प्राथमिक विद्यालयों को नजदीकी विद्यालयों में समाहित किया जाएगा, लेकिन अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों के विद्यालयों को यथावत रखा जाएगा। जिला पदाधिकारी ने इन विद्यालयों के लिए भूमि चिन्हित करने का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। 22 पीएमश्री स्कूल में कक्षा 6 से 12 की होगी पढ़ाई पीएम श्री योजना के तहत 22 उच्च माध्यमिक विद्यालयों का संचालन कक्षा 06 से 12 तक करने की योजना पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही, मशाल कार्यक्रम 2024 के तहत खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन और ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन को लेकर भी आवश्यक निर्णय लिए गए। डीईओ ने बताया कि इन महत्वपूर्ण निर्णयों के माध्यम से कटिहार जिले में शिक्षा के स्तर को सुधारने और छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए मजबूत कदम उठाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।