सफाई कर्मचारी ग्रामीण संघ डीएम-सीडीओ को सौंपा ज्ञापन
Badaun News - उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने डीएम और सीडीओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की गई, जिसमें एडीओ पंचायत का तबादला, सफाई कर्मचारियों को उपकरण उपलब्ध...

उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की ओर से डीएम और सीडीओ को गुरुवार को ज्ञापन सौंपा गया। इस आठ सीडीओ आठ सूत्रीय ज्ञापन में लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की है। संगठन की ओर से डीएम-सीडीओ को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि एडीओ पंचायत दहगवां का तबादला किया जाये। ब्लाक आसफपुर में कार्रवत सफाई कर्मचारी को ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा सफाई उपकरण उपलब्ध न कराये जाने व कार्य स्थल पर साफ-सफाई का कार्य करते समय दुर्व्यवहार किया। जिसकी वजह से कर्मचारी ने आत्मघाती कदम उठा लिया। इसमें सचिव पर कार्रवाई की जाये और सभी सफाई कर्मचारियों को उपलब्ध उपलब्ध कराये जायें।
डीए सहित अन्य एरियर का भुगतान किया जाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।