Three Youths Held Hostage and Extorted 1 3 Lakh in Jharkhand जामताड़ा में तीन युवकों को बंधक बनाकर बदमाशों ने वसूले 1.30 लाख, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsThree Youths Held Hostage and Extorted 1 3 Lakh in Jharkhand

जामताड़ा में तीन युवकों को बंधक बनाकर बदमाशों ने वसूले 1.30 लाख

Gorakhpur News - - संतकबीरनगर के दो व कैंपियरगंज के एक युवक को नौकरी के नाम

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 9 May 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
जामताड़ा में तीन युवकों को बंधक बनाकर बदमाशों ने वसूले 1.30 लाख

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कैंपियरगंज के एक और संतकबीरनगर के दो युवकों को झारखंड के जामताड़ा में नौकरी देने के बहाने बुलाकर बंधक बनाकर मारपीट करने और फिर छोड़ने के नाम पर 1.30 लाख रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। रुपये देने के बाद छूटे तीनों युवक बुधवार की देर रात घर वापस आए, लेकिन अब भी डरे हुए हैं। कैंपियरगंज थाने में इस मामले में शिकायत भी की है, जिसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है। जानकारी के मुताबिक, कैंपियरगंज के अब्दुल सलाम ने बताया कि क्षेत्र का ही व्यक्ति करमैनी चौकी पर खाना बनाता था। इधर कुछ वर्षों से वह जामताड़ा में रह रहा है।

उसने वहां पर एक कंपनी में नौकरी दिलाने के लिए कहकर बुलाया था। उसके कहने पर ही मेरे साथ ही संतकबीरनगर के खलीलाबाद निवासी पिंटू और राजू तीन अप्रैल को ट्रेन से जामताड़ा के लिए रवाना हुए। अगले दिन सुबह रेलवे स्टेशन पर उतरने पर बाहर कार से वह व्यक्ति मिला। तीनों लोगों को कार में बैठाकर एक कमरे में ले गया। अब्दुल सलाम ने बताया कि रात को खाना खाकर हमलोग सो गए। अचानक देर रात दो बजे कमरे में कई लोग आए और बिना कारण के ही डंडे से पीटने लगे। काफी देर तक पीटने के बाद जब हमलोग दर्द से तड़पकर जमीन पर गिर गए। तब उन्होंने कहा कि घरवालों से पैसे मंगाओ, तभी यहां से आजाद किया जाएगा। परिजनों से रुपये भेजने के बाद ही छोड़े। एसओ कैंपियरगंज राकेश रोशन ने बताया कि महिला ने पति के अपहरण की तहरीर दी थी, जांच पड़ताल चल रही थी, लेकिन अब सभी वापस आ गए और केस दर्ज कराने से मना कर रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।