Rising Theft Incidents in Bageshwar Police File Case Against Suspect मेहनरबूंगा में एक घर से लगभग 50 हजार की चोरी, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsRising Theft Incidents in Bageshwar Police File Case Against Suspect

मेहनरबूंगा में एक घर से लगभग 50 हजार की चोरी

बागेश्वर जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। मेहनरबूंगा में नीरज जोशी के घर से 50 हजार की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने सुमित कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 9 May 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
मेहनरबूंगा में एक घर से लगभग 50 हजार की चोरी

बागेश्वर। जिले में चोरों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। जिले में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है, लेकिन आज तक एक भी चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है। वहीं बागेश्वर के मेहनरबूंगा में एक घर से 50 हजार की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने चोरी के मामले में एक युवक के खिलाफ कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार छह मई को मेहनरबूंगा निवासी नीरज जोशी के घर से लगभग 50 हजार की चोरी की एक शिकायत कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने नीरज जोशी की तहरीर के आधार पर मेहनरबूंगा निवासी ही युवक सुमित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने बताया की तहरीर के आधार पर उन्होंने मुकदमा दर्ज किया है। उनके द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।