Pakistan attacks Hamas style Indias how much destruction by india हमास जैसे हमले कर रहा पाकिस्तान, भारत के ताबड़तोड़ अटैक से निकल गई हवा; कितनी तबाही, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPakistan attacks Hamas style Indias how much destruction by india

हमास जैसे हमले कर रहा पाकिस्तान, भारत के ताबड़तोड़ अटैक से निकल गई हवा; कितनी तबाही

पाकिस्तान ने हमास की स्टाइल में ही भारत पर सस्ती मिसाइलें और रॉकेट दागे। इसके बाद भारत ने जो तबाही मचाई है उससे पाकिस्तान की हवा निकल गई।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
हमास जैसे हमले कर रहा पाकिस्तान, भारत के ताबड़तोड़ अटैक से निकल गई हवा; कितनी तबाही

इजरायल पर आतंकी हमले के बाद दुनिया ने हमास का हाल देखा है। इजरायल ने 7 अक्टूबर के आतंकी हमले के बाद गाजा पट्टी को तबाह करके रख दिया। हमास वाली गलती ही पाकिस्तान ने भी कर दी है। ऐसा लगता है कि पाकिस्तानी आतंकियों ने हमास को कॉपी करने की कोशिश की है। पहले आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाया और अब बौखलाई पाकिस्तानी सेना ड्रोन और मिसाइल दागने में जुटी है। दूसरी तरफ भारत ने उसके सभी हमलों को नाकाम कर दिया। भारत की एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानें नेस्तनाबूत हो गए हैं।

रक्षा सूत्रों का कहना है कि घबराया हुआ पाकिस्तान सस्ती रॉकेट और मिसाइल भारत पर दाग रहा है। अमृतसर के तीन गांवों में रॉकेट के मलबे पाए गए थे। इसके अलावा जम्मू-एयरपोर्ट के पास, सांबा और आरएसपुरा में भी गिरे हुए रॉकेट मिले हैं। बता दें कि रिपोर्ट्स में बताया गया था कि पीओके में हमास और आईएसआई के बीच कोई मीटिंग भी हुई थी।

हमास ने भी इजरायल पर सस्ती मिसाइलें दागी थीं। दूसरी तरफ इजरायल के हमले में गाजा तबाह हो गया। वहीं कुपवाड़ा और बारामुला में पाकिस्तान की तरफ से एलओसी पर फायरिंग होने लगी। इसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। जम्मू से सामने आए वीडियो में भी देखा जा सकता है कि पाकिस्तान ने वैसे ही हमले किए हैं जैसे कि 8 अक्टूबर को हमास ने किए थे।

पाकिस्तान की तरफ से हमले की आशंका को देखते हुए अखनूर, किस्तवाड़, सांबा और जम्मू के अन्य इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया। इसके अलावा अमृतसर, जाालंधर, जैसलमेर, गुरदासपुर में भी ब्लैकआउट रहा।

पाकिस्तान में कितनी तबाही

भारत के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में कम से कम 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसमें कई लॉन्चपैड्स और लश्कर, जमात के प्रमुख ठिकाने शामिल थे। भारत सरकार का कहना है कि पाकिस्तान की आम जनता या फिर सेना-सरकार की इमारतो को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक में बताया कि भारत की एयरस्ट्राइक में कम से कम 100 आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने हमलों के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया।

पाकिस्तान की बौखलाहट साफ करती है कि उसे एयरस्ट्राइक से कितना नुकसान हुआ है। पाकिस्तान की सेना और आतंकवादी एक दूसरे की मिलीभगत से ही काम करते हैं। ऐसे में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जाना भी उसके लिए बड़ा झटका है। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया। चीन निर्मित जेएफ-17, अमेरिका निर्मित एफ-16 विमानों और अवाक्स को उसकी ही सीमा में मार गिराया गया।

भारत ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, कराची, लाहौर, सियालकोट, बहावलपुर जैसे शहरों में भी ड्रोन से बौछार कर दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। वहीं आईएनएस विक्रांत ने कराची और ओरमारा बंदरगाह पर मिसाइलें दागीं। इसके बाद भयंकर आग लग गई। भारत ने हवाई हमले करके पाकिस्तान के एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम वाले विमानों को मार गिराया।