Amul also teased Pakistan on Operation Sindoor advertisement ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अमूल ने भी पाकिस्तान को चिढ़ाया, मजेदार विज्ञापन, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsAmul also teased Pakistan on Operation Sindoor advertisement

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अमूल ने भी पाकिस्तान को चिढ़ाया, मजेदार विज्ञापन

अमूल ने भी पाकिस्तान को अपने विज्ञापन में चिढ़ाया है। विज्ञापन में सेना के अफसरों को दिखाया गया है। अफसर आदेश देते हैं कि पाकिस्तान को पैकिंग भेज दिया जाए।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अमूल ने भी पाकिस्तान को चिढ़ाया, मजेदार विज्ञापन

पहलगाम हमले के बाद भारत की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान पागलों जैसी हरकतें कर रहा है। भारत ने जब सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला किया, उसके बाद से ही पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी। अब वह सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइल से अटैक कर रहा है। वहीं भारत ने आसमान में ही सारी मिसाइलों को तबाह कर दिया। जवाबी हमले में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान भी हुआ है। इसी बीच दुग्ध उत्पाद की जानीमानी कंपनी अमूल ने भी पाकिस्तान के मजे ले लिए।

अमूल ने अखबार में दिए अपने विज्ञापन में एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में सेना के अफसरों को दिखाया गया है जो कि अमूल को आदेश दे रहे हैं। तस्वीर में लिखा गया है 'उन्हें पैकिंग भेज दी जाए।' अमूल ने व्यंग्य करते हुए पैकिंग शब्द लिखा है। इसका संकेत हथियारों के जखीरे से है। वहीं PAKKING की स्पेलिंग भी पाकिस्तान को चिढ़ाने के लिए लिखी गई है। वहीं विज्ञापन के नीचे लिखा गया है ‘भारतीय होने पर गर्व है।’

बता दें कि भारत के रुख से पाकिस्तान बहुत घबराया हुआ है। भारत ने पीओके और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। वहीं पाकिस्तान की तरफ से किया गया कोई भी हमला कामयाब नहीं हो पाया। दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पाकिस्तान की ही फजीहत हो रही है। पाकिस्तान के पागलपन को देखते हुए भारत के कई शहरों को अलर्ट मोड में रखा गया है। चंडीगढ़ प्रशासन ने शुक्रवार को हवाई हमले की चेतावनी देते हुए सायरन बजाकर लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की।

चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘वायुसेना स्टेशन से संभावित हमले की चेतावनी मिली है। सायरन बजाए जा रहे हैं। सभी को घरों के अंदर रहने और बालकनी में नहीं आने की सलाह दी गई है।’’

चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी है। चंडीगढ़ में गुरुवार रात को भी ऐसे ही सायरन बजाए गए थे। भारत ने बृहस्पतिवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने के प्रयासों को विफल कर दिया। इस घटनाक्रम के साथ ही दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष व्यापक होने की आशंका प्रबल हो गयी है।

India vs Pakistan इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।