डीएम बताएं वन ट्रिलियन डालर की ओर बढ़े कितने कदम
Prayagraj News - प्रयागराज में वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ओटीडी का गठन किया गया है। यह सेल अर्थव्यवस्था में हो रहे बदलावों की समीक्षा करेगी, निवेश की स्थिति पर रिपोर्ट...

प्रयागराज। वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थ व्यवस्था बनाने के लिए अब काम तेज गति से होगा। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ओटीडी का गठन किया गया है। जो अर्थव्यवस्था में हो रहे बदलाव की समीक्षा करेगी। कहां कितना सुधार करना है, इस पर काम करेगी और पूरी रिपोर्ट देगी। वन ट्रिलियन इकोनॉमी के लिए दो साल पहले जिले में 54 हजार करोड़ रुपये के निवेश की बात कही गई थी। जिसके बाद से निवेशकों को जमीन मिली की नहीं, उन्होंने उत्पाद शुरू किया कि नहीं। क्या क्या काम हो रहा है, सभी चीजों की समीक्षा की जरूरत है।
शासन ने प्रत्येक जिले में जिलाधिकारियों के नेतृत्व में एक वन ट्रिलियन डॉलर (ओटीडी) सेल गठित कर दी है। इस सेल का काम प्रत्येक गतिविधि की समीक्षा करना है। जिसमें कृषि विभाग, पर्यटन विभाग, उद्योग विभाग, एमएसएमई, बड़े बिल्डर शामिल होंगे। जिसमें हर क्षेत्र से हुई आय के बारे में मासिक ब्योरा जुटाया जाएगा और इसका विवरण शासन को भेजा जाएगा। साथ ही अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने वाले इन लोगों के सामने क्या समस्या आ रही है। इसे भी दूर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।