Pakistan again made nefarious attempt to infiltrate India left bodies of terrorists on LoC पाकिस्तान ने फिर की घुसपैठ की नापाक कोशिश, भारत ने LoC पर बिछा दीं आतंकियों की लाशें, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPakistan again made nefarious attempt to infiltrate India left bodies of terrorists on LoC

पाकिस्तान ने फिर की घुसपैठ की नापाक कोशिश, भारत ने LoC पर बिछा दीं आतंकियों की लाशें

8 मई को देर रात 11 बजे के करीब बीएएस ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि सांबा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कई पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 10:34 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान ने फिर की घुसपैठ की नापाक कोशिश, भारत ने LoC पर बिछा दीं आतंकियों की लाशें

आतंकवाद का पनाहगार पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है। आतंकवादियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन सिंदूर के बीच एलओसी पर आतंकियों की घुसपैठ करना की कोशिश की। हालांकि, सीमा पर मुस्तैद खड़े भारतीय सुरक्षाबलों के जवानों ने मंसूबों पर पानी फेर दिया। 8 मई को देर रात 11 बजे के करीब बीएएस ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि सांबा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कई पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए। ये सभी जैश ए मोहम्मद के आतंकी बताए जा रहे हैं।

आपको यह भी बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास के इलाकों में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से भारी गोलेबारी में एक महिला की मौत हो गई और उसके परिवार के दो सदस्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हमले का समुचित तरीके से जवाब दिया है।

अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार रात नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नागरिक इलाकों में भारी गोलाबारी की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने उरी के सिलिकोट, बोनियार, कमलकोट, मोहरा और गिंगल समेत कई इलाकों को निशाना बनाया।

अधिकारियों ने बताया कि भारी गोलेबारी से कई संरचनाओं को नुकसान पहुंचा और लोगों को भागने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब मोहरा के पास एक परिवार के तीन सदस्य गोलेबारी से बचने की कोशिश कर रहे थे तो उनकी कार पर एक गोला गिरने से वे घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां नरगिस बेगम नामक एक महिला की मौत हो गई।