जैव प्रौद्योगिकी में हैं भविष्य की अपार संभावनाएं
Agra News - -सेंट जॉन्स कॉलेज में किया गया कार्यक्रम का आयोजन आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

सेंट जॉन्स कॉलेज के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित समारोह में विभाग की ई-मैगजीन बायोटेक प्रिज़्मा का भी लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में विभाग के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एनएसएमई के मुख्य निदेशक सचिन राजपाल और कॉलेज प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह ने किया। सचिन राजपाल ने छात्रों को एमएसएमई की विभिन्न योजनाओ के बारे में बताया और छात्रों को उघमशीलता के लिए प्रोत्साहित किया । प्रो. एसपी सिंह ने विद्यार्थियों को जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया। विभाग के समन्वयक प्रो. सैमुअल गॉर्डन सिंह ने कहा कि बदलते दौर में जैव प्रौद्योगिकी स्वर्णिम करियर उपलब्ध करा रहा है।
जैव प्रौद्योगिकी में अपार संभावनाएं हैं। बायोटेक क्लब की संयोजक डॉ. शिप्रा शुक्ला ने बायोटेक प्रयोगशाला में उपयुक्त होने वाले विभिन्न उपकरणों और उनके उपयोग के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया डॉ. बीएस सिंह , डॉ. बी. गीता सिंह, प्रो. नमिता श्रीवास्तव, डॉ. शालिनी सक्सेना, डॉ. ईशा गोयल, डॉ. दिव्या शर्मा, डॉ. मनोज एस. पॉल, डॉ. मंजुला थॉमस, डॉ. साक्षी वॉकर, डॉ. रोहन डिसूज़ा, डॉ. स्मिथ बेंजामिन, डॉ. छाया गर्ग, डॉ. अमित नेलसन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।