Bolero and Truck Collision Injures Several Near Mosadpur on NH 31 बोलेरो व ट्रक की टक्कर में बोलेरो सवार कई जख्मी, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBolero and Truck Collision Injures Several Near Mosadpur on NH 31

बोलेरो व ट्रक की टक्कर में बोलेरो सवार कई जख्मी

बोलेरो व ट्रक की टक्कर में बोलेरो सवार कई जख्मी... ट्रक की टक्कर में बोलेरो पर सवार कई लोग जख्मी हो गये। रिफाइनरी थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 9 May 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
बोलेरो व ट्रक की टक्कर में बोलेरो सवार कई जख्मी

बीहट, निज संवाददाता। रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मोसादपुर के निकट नेशनल हाइवे 31 पर गुरूवार की देर रात बोलेरो व ट्रक की टक्कर में बोलेरो पर सवार कई लोग जख्मी हो गये। रिफाइनरी थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी को इलाज के लिए बेगूसराय भेजा। स्थानीय लोगों ने बताया कि बेगूसराय की ओर से आ रही एक बोलेरो के मोसादपुर के निकट कट टर्न लेने के दौरान एक हायवा ने टक्कर मार दी। इससे बोलेरो दूसरे लेन में चली गयी, तभी बोलेरो की टक्कर एक ट्रक से हो गई। ट्रक चालक बोलेरो को बचाने के चक्कर में बोलेरो में ठोकर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया और इससे डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक चालक की समझदारी से बड़ा हादसा होते-होते बचा। बोलेरो सवार लोग बारात जा रहे थे। रिफाइनरी थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने बताया कि जख्मी की ओर से कोई आवेदन फिलहाल नहीं दिया गया है। जख्मी से आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।