DM and SP Inspect Warehouse for EVM and VVPAT Security Compliance ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा में तैनात जवानों को सुरक्षा मानकों का पालन करने का आदेश, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsDM and SP Inspect Warehouse for EVM and VVPAT Security Compliance

ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा में तैनात जवानों को सुरक्षा मानकों का पालन करने का आदेश

- आयोग के निर्देश पर डीएम- एसपी ने वेयरहाउस का निरीक्षण किया, ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 9 May 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
 ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा में तैनात जवानों को सुरक्षा मानकों का पालन करने का आदेश

- आयोग के निर्देश पर डीएम- एसपी ने वेयरहाउस का निरीक्षण किया आरा, हमारे संवाददाता। ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा में तैनात जवानों को सुरक्षा मानकों का पालन करने का आदेश जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम तनय सुल्तानिया ने शुक्रवार को दिया। इस दौरान ब्लॉक रोड स्थित वेयर हाउस का आयोग के आदेश पर निरीक्षण किया गया। साथ ही सुरक्षा मानकों को लेकर कई निर्देश दिए। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मैनुअल के अनुसार ईवीएम एवं वीवीपैट के भंडारण, रख- रखाव और सुरक्षा से संबंधित सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए वेयरहाउस के प्रभारी पदाधिकारी एवं प्रभारी पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के समय एसपी राज, उप निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर दास, प्रभारी पदाधिकारी अग्निशमन एवं सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी-सह प्रभारी पदाधिकारी वेयरहाउस एवं कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल, आरा उपस्थित थे। - नगर निकाय उप चुनाव को लेकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आरा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगरपालिका उप निर्वाचन के अंतर्गत संबंधित वार्डों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन निबंधन पदाधिकारी की ओर से शुक्रवार को कर दिया गया। अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार नगर निगम, आरा की वार्ड संख्या 34 में 4422 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 2399 एवं महिला मतदाता 2023 हैं। नगर परिषद, पीरो के वार्ड संख्या 20 में कुल 940 मतदाता हैं, जिनमें 507 पुरुष एवं 433 महिला मतदाता शामिल हैं। नगर पंचायत, शाहपुर के वार्ड संख्या सात में 1626 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 872 एवं महिला मतदाता 754 हैं। वहीं, शाहपुर के ही वार्ड संख्या 8 में मतदाताओं की संख्या 1705 है, जिसमें 890 पुरुष एवं 815 महिला मतदाता शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।