Successful Completion of Shri Shri 1008 Shiv Shakti Hanumat Temple Pran Pratishtha Yagya in Ormanjhi ओरमांझी में श्रीश्री 1008 शिव शक्ति हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ संपन्न , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSuccessful Completion of Shri Shri 1008 Shiv Shakti Hanumat Temple Pran Pratishtha Yagya in Ormanjhi

ओरमांझी में श्रीश्री 1008 शिव शक्ति हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ संपन्न

ओरमांझी के कुच्चू में श्रीश्री 1008 शिव शक्ति हनुमत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सह श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। महायज्ञ के अंतिम दिन 5000 से अधिक लोगों ने महाभंडारा में प्रसाद ग्रहण किया। रथयात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 9 May 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
ओरमांझी में श्रीश्री 1008 शिव शक्ति हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ संपन्न

ओरमांझी, प्रतिनिधि। प्रखंड के कुच्चू में एक मई से शुरू श्रीश्री 1008 शिव शक्ति हनुमत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सह श्रीराम कथा शुक्रवार को भक्तिभाव से संपन्न हुआ। प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के अंतिम दिन प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पूर्णाहुति के बाद महाभंडारा आयोजित किया गया। भंडारा में बने प्रसाद को लगभग 5000 से अधिक लोगों ने ग्रहण किया। इससे पहले गुरुवार को रथयात्रा निकालकर भगवान को नगर भ्रमण कराया गया। उसके बाद सभी देवी-देवताओं की प्रतिमा को नए मंदिर में स्थापित किया गया। प्रतिमा स्थापना के बाद मंदिर में पूजन शुरू हुआ। इस दौरान नौ दिनों तक संध्या के समय कथावाचक अतुल कृष्ण भारद्वाज ने श्रीराम कथा सुनाई।

प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को सफल बनाने में प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, रणधीर कुमार चौधरी, कुलदीप प्रसाद साहू, कलेश्वर साहू, संजय साहू, अशोक साहू, राजेंद्र साहू, दिलीप भंडारी, रमेश साहू, हीरालाल, अमित राज, योगेंद्र, राजदीप, रुपेश रंजन, उदय प्रताप, पंकज महतो, दिलीप वर्मा, भूषण साहू, अरविंद प्रसाद और प्रदीप साहू आदि लोगों का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।