Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsHarinaam Sankirtan Concludes in Barwaadda with Captivating Bhajans
कोरियाटांड़ में संकिर्तन पर समापन
बरवाअड्डा के बड़ापीछड़ी पंचायत में पांच दिनों से चल रहे हरिनाम संकीर्तन का समापन शुक्रवार को हुआ। अंतिम दिन गायक काशीनाथ चंद्रवंशी, रिंकू दास और शीला दमानी ने भजन प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 10 May 2025 06:02 AM

बरवाअड्डा। बरवाअड्डा थाना अंतर्गत बड़ापीछड़ी पंचायत के कोयरीयाटांड़ में विगत पांच दिनों से चला आ रहा हरिनाम संकीर्तन का समापन शुक्रवार को हो गया। अंतिम दिन गायक काशीनाथ चंद्रवंशी, रिंकू दास व शीला दमानी ने एक से बढ़कर भजन प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। आयोजन में अशोक मंडल, अंकुर मंडल, यदुनाथ मंडल, पवन मंडल, हराधन मंडल, धरनीधर मंडल दर्जनों ग्रामीणों का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।