Pakistan tried to launch a drone attack on Khasa Cantt in Amritsar India shot it down VIDEO अमृतसर के खासा कैंट पर पाकिस्तान ने की ड्रोन अटैक की कोशिश, भारत ने मार गिराया- VIDEO, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPakistan tried to launch a drone attack on Khasa Cantt in Amritsar India shot it down VIDEO

अमृतसर के खासा कैंट पर पाकिस्तान ने की ड्रोन अटैक की कोशिश, भारत ने मार गिराया- VIDEO

आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों में पाकिस्तान की ओर से तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर ड्रोन हमलों की खबरें सामने आई हैं। भारतीय सेना ने इन हमलों को बड़ी सतर्कता और तत्परता से विफल किया है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 09:46 AM
share Share
Follow Us on
अमृतसर के खासा कैंट पर पाकिस्तान ने की ड्रोन अटैक की कोशिश, भारत ने मार गिराया- VIDEO

India-Pakistan: शनिवार तड़के पाकिस्तान ने अमृतसर के खस्सा सैन्य छावनी पर सशस्त्र ड्रोन से हमला करने का प्रयास किया, जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने समय रहते विफल कर दिया। यह घटना सुबह लगभग 5 बजे की है जब कई दुश्मन ड्रोन खस्सा छावनी के ऊपर देखे गए और उन्हें तुरंत भारतीय सेना द्वारा मार गिराया गया। खस्सा छावनी अमृतसर-अटारी सड़क पर स्थित है। इसके आसपास के निवासियों ने सुबह के अंधेरे में कई जोरदार धमाकों की आवाजें सुनीं। इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त महानिदेशक (जनसंपर्क) ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर बताया, “पाकिस्तान द्वारा हमारे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन हमले और अन्य हथियारों के माध्यम से उकसावे की कार्रवाई जारी है। आज सुबह लगभग 5 बजे अमृतसर के खस्सा छावनी क्षेत्र में कई दुश्मन सशस्त्र ड्रोन देखे गए। भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन ड्रोन को नष्ट कर दिया।”

उन्होंने आगे कहा, “भारत की संप्रभुता का उल्लंघन और नागरिकों की सुरक्षा को खतरे में डालने का यह प्रयास अस्वीकार्य है। भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को सफल नहीं होने देगी।”

इस दौरान अमृतसर जिले के वडाला गांव में एक ड्रोन एक घर के मवेशी बाड़े में गिरा और उसमें आग लग गई। ग्रामीणों ने तुरंत आग बुझाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया। गनीमत रही कि कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं, जाल्लूपुर खेड़ा गांव में एक किलोमीटर क्षेत्र में प्रक्षेपास्त्र के टुकड़े बिखरे पाए गए, जिन्हें सेना ने कब्जे में ले लिया।

राजासांसी कस्बे के पास स्थित मुघलानी कोट गांव में भी धमाके के बाद मलबा मिला, जो मिसाइल जैसा प्रतीत होता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 4:30 बजे आसमान में ड्रोन की आवाज सुनाई दी, फिर एक विमान की। लगभग 5 बजे ज़ोरदार धमाका हुआ और खेत में मलबा गिरा। विस्फोट के कारण एक छोटा गड्ढा बन गया और पास में रखी गेहूं की गीली पुआल जल गई। अगर पुआल सूखी होती, तो पास की फैक्ट्री को नुकसान हो सकता था। सेना और वायु सेना के जवानों ने घटनास्थल से मलबा जब्त कर लिया है।

आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों में पाकिस्तान की ओर से तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर ड्रोन हमलों की खबरें सामने आई हैं। भारतीय सेना ने इन हमलों को बड़ी सतर्कता और तत्परता से विफल किया है। सेना ने सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, गैर-जरूरी यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।