पुलिस लाइन में एसपी ने पुलिस कर्मियों की लगवाई दौड़
Deoria News - देवरिया में एसपी विक्रांत वीर ने पुलिस कर्मियों की दौड़ लगवाई और परेड का निरीक्षण किया। आपात स्थिति से निपटने के लिए दंगा निरोधक उपकरणों का अभ्यास कराया गया। इसके अलावा, एसपी ने पुलिस कार्यालय का औचक...

देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस लाइन मैदान में शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए एसपी विक्रांत वीर ने शुक्रवार को पुलिस कर्मियों की दौड़ लगवाई। साथ ही परेड का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन में सुबह आयोजित परेड में पुलिस कर्मियों को आपात स्थिति से निपटने व अपराधों की रोकथाम के लिए दंगा निरोधक उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता का अभ्यास कराया गया। साथ ही संबंधित को दिशा-निर्देश दिए गए। इसके बाद एसपी ने क्वार्टर गार्द, एमटी शाखा, यूपी 112 का निरीक्षण किया। यूपी 112 पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, प्रथम उपचार किट आदि विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण करके उपकरणों की नियमित साफ-सफाईका भी एसपी ने निर्देश दिया।
-------------------------- एसपी ने पुलिस कार्यालय का किया निरीक्षण एसपी विक्रांत वीर ने शुक्रवार की दोपहर पुलिस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। वाचक कार्यालय, प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, सम्मन सेल, डीसीआरबी, विशेष जाँच प्रकोष्ठ, सीसीटीएनएस कार्यालय, एकत्रित जन सुनवाई सेल, पासपोर्ट कार्यालय, सीटीसी सेल एवं थाना साइबर अपराध का औचक निरीक्षण एसपी ने किया। इस दौरान सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। एसपी ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।