YRKKH Spoiler Alert in Hindi Armaan to Hurt Abhira Again Mothers Day Episode YRKKH Spoiler: खुशी देकर दर्द का घूंट पिलाएगा अरमान, अभिरा को होगा सौतेलेपन का अहसास, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Spoiler Alert in Hindi Armaan to Hurt Abhira Again Mothers Day Episode

YRKKH Spoiler: खुशी देकर दर्द का घूंट पिलाएगा अरमान, अभिरा को होगा सौतेलेपन का अहसास

YRKKH Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का अपकमिंग एपिसोड कई शॉकिंग ट्विस्ट लेकर आने वाला है। जिसमें अभिरा और अरमान के बीच बढ़ती दूरियां भी शामिल हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 02:20 PM
share Share
Follow Us on
YRKKH Spoiler: खुशी देकर दर्द का घूंट पिलाएगा अरमान, अभिरा को होगा सौतेलेपन का अहसास

YRKKH Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी फिर एक ऐसे मोड़ पर है जहां एक पल अभिरा को खुशी का अहसास होता है, तो वहीं दूसरे पल उस सौतेलेपन जा उससे उसके मां होने का हक छीन रहा है। अभिरा और अरमान ने माता-पिता बनने को लेकर जो भी सपने देखे थे, वो सभी चकनाचूर होते दिख रहे हैं। क्योंकि दोनों साथ होकर भी साथ नहीं हैं। अभिरा को बार-बार इस बात का अहसास होता है कि अरमान का लगाव सिर्फ बच्चे और रूही के प्रति है, उसके प्रति नहीं।

खुशी देकर दर्द का घूंट पिलाएगा अरमान

अपकमिंग एपिसोड में फिर आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा जब मदर्स डे पर अरमान बच्चे को गोद में लेकर कमरे में दाखिल होगा और उसे मदर्स डे विश करेगा। अरमान को बच्चे के साथ यूं उसे मदर्स डे विश करते देख अभिरा बहुत खुश होगी, लेकिन अगले ही पल जो होगा, उसे जानकर अभिरा दंग रह जाएगी। दरअसल अरमान उसके लिए मदर्स डे का तोहफा लाया होगा। यह तोहफा देखकर अभिरा बहुत खुश होगी, क्योंकि अरमान उसके लिए हाई हील्स लाया होगा। वह अपने हाथों से अभिरा को यह हील्स पहनाएगा।

अभिरा को होगा सौतेलेपन का अहसास

अभिरा के लिए लंबे वक्त बाद एक खुशी का पल होगा। लेकिन फिर अभिरा पूछेगी कि तुम भी ना अरमान यह हील्स पहनकर अब मैं कहां जाऊंगी। लेकिन फिर अरमान जो जवाब देगा उसे सुनकर अभिरा सन्न रह जाएगी। वह कहेगा कि तुम इन्हें पहनकर कहीं भी जाओ। बस इन्हें पहनकर बच्चे को गोद में मत उठाना। अभिरा को बार-बार यह अहसास होने लगा है कि शायद सुवर्णा ने जो बात उससे हॉस्पिटल के बाहर कही थी वो सही थी। अरमान के लिए बस रूही और यह बच्चा ही सब कुछ हो गया है। सीरियल में आगे और कौन से ट्विस्ट आएंगे? जानने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दु्स्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।