जिम्स में आपदा समिति का गठन
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते ग्रेटर नोएडा के जिम्स ने आपात स्थितियों के लिए तैयारी शुरू कर दी है। आपदा समिति का गठन किया गया है और अस्पताल में अतिरिक्त बिस्तर, आपातकालीन जोन और दवाओं का...

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) ग्रेटर नोएडा ने भी आपात स्थित से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। यहां आपदा समिति का गठन किया गया है। इसके अलावा अतिरिक्त बिस्तर, आपातकालीन जोन और दवाओं आदि की व्यवस्था कर ली गई है। संस्थान के निदेशक डॉ़ ब्रिगेडियर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आपदा समिति 24 घंटे निगरानी करने का काम करेगी। निर्बाध स्वास्थ्य सेवाओं और सामुदायिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल ने अपनी आपातकालीन देखभाल क्षमता का विस्तार किया है। अस्पताल में अतिरिक्त बिस्तर, ऑपरेशन थिएटर और विशेष आपातकालीन जोन तैयार किए जा रहे हैं।
ब्लड, एंटीबायोटिक दवाओं, सर्जिकल उपकरणों, जीवन रक्षक दवाओं समेत चिकित्सा आपूर्ति का भंडार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।