मानिकपुर थाना और एससीएसटी थाना अध्यक्ष हटाए गए
अरवल, निज संवाददाता।वहीं मानिकपुर थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार जायसवाल को कुर्था थाना में अनुसंधान इकाई में तैनात किया गया है।

अरवल, निज संवाददाता। जिले में पुलिस विभाग में दो थाना अध्यक्ष सहित चार पुलिस पदाधिकारी का तबादला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमानूल हक मैग्नू के द्वारा किया गया है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति थाना अध्यक्ष सुमित कुमार को तबादला करते हुए मानिकपुर थाना के थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं मानिकपुर थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार जायसवाल को कुर्था थाना में अनुसंधान इकाई में तैनात किया गया है। सदर थाने में पदस्थापित जुली कुमारी को अनुसूचित जाति जनजाति थाने की कमान सौंपी गयी है। परासी के पूर्व थाना अध्यक्ष पवन कुमार को पुलिस कार्यालय अरवल से हटाते हुए करपी थाना अनुसंधान इकाई में तैनात किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तबादला के बाद सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि पूर्व के पदस्थापित थाना में अपने पास लंबित कांडों के निष्पादन 15 मई तक करते हुए अपने न्व पदस्थापित थाना में योगदान करना सुनिश्चित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।