Domestic Violence and Dowry Demand Reshma Khatun Files Complaint Against Husband and In-laws मारपीट और दहेज मांगने पर महिला ने पुलिस से की शिकायत, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsDomestic Violence and Dowry Demand Reshma Khatun Files Complaint Against Husband and In-laws

मारपीट और दहेज मांगने पर महिला ने पुलिस से की शिकायत

जमुआ थाना क्षेत्र की रेशमा खातून ने अपने पति मो. मुमताज और ससुराल वालों पर मारपीट और दहेज़ मांगने का आरोप लगाया है। रेशमा ने बताया कि शादी के बाद से उसे लगातार मारपीट का सामना करना पड़ा और जान से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 11 May 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट और दहेज मांगने पर महिला ने पुलिस से की शिकायत

जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के काजीमगहा निवासी रेशमा खातून पति मो. मुमताज ने मारपीट और दहेज़ मांगने का आरोप लगाते हुए जमुआ थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में रेशमा खातून ने बताया कि मेरी शादी मो. मुमताज आलम पिता स्व. मनीर आलम ग्राम काजीमगहा के साथ 2019 में हुई है। उसे एक लड़का और दो बच्ची है। इसी बीच में करीब 20 बार से अधिक बार पंचायत हो चुकी है। हमदोनों के साथ मेरा पति और सास, ननद हमको बराबर मारपीट करते हैं। ऐसा वेलोग दहेज़ के लिए करते हैं। कभी भी ससुराल में छह माह से अधिक ठीक से रहने नहीं देता है।

उन्होंने आगे कहा कि मेरा पति मो. मुमताज आलम, सास अजबुन खातून, तरन्नुम खातून, तबस्सुम खातून, रुखसार खातून तीनों के पिता स्व. मो मनी टेलर्स काजीमगहा ने 14/04/2025 को नाजायज मजमा बनाकर रात्रि 11 बजे मुझे ससुराल के कमरे में ले जाकर जान से मारने की नियत से मुझे फ़ांसी पर लटकाया जा रहा था। किसी तरह रस्सी टूट गयी और मैं जमीन पर गिर गई और बेहोश हो गई। जब मुझे होश आया तो मैं अपने मायके वाले को फोन कर सारी बात बता दी। कहा कि उपरोक्त सभी लोग बिजनेस करने के लिए 70 हजार रुपया मांग कर मुझे मायके से लाने बोलता है। कहा कि मैं पिछले 12-13 दिनों से अपने मायके मुरकम नईटांड़ थाना मरकच्चो जिला कोडरमा में अपने पिता के यहां रह रही हूं क्योंकि उपरोक्त लोग मुझे कभी भी जान से मार सकते हैं। उन्होंने उपरोक्त लोगों पर सख्त क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।