चुनाव में मदद के नाम पर युवजन सभा के पूर्व पदाधिकारी ने सपा नेता को लूटा, 1.37 करोड़ ठगे
यूपी के आगरा में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अनूप यादव के साथ 1.37 की करोड़ की ठगी का मामला पुलिस तक पहुंचा है। इस मामले में सिकंदरा थाने में मुकदमा लिखा गया है। मजे की बात यह है कि ठगी का आरोप देवरिया निवासी युवजन सभा के पूर्व पदाधिकारी बृजेश यादव पर है।

यूपी के आगरा में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अनूप यादव के साथ 1.37 की करोड़ की ठगी का मामला पुलिस तक पहुंचा है। इस मामले में सिकंदरा थाने में मुकदमा लिखा गया है। मजे की बात यह है कि ठगी का आरोप देवरिया निवासी युवजन सभा के पूर्व पदाधिकारी बृजेश यादव पर है। हालांकि अब वह सपा में नहीं हैं। बताया जा रहा है कि ककरैठा निवासी अनूप यादव ने पुलिस को को दी शिकायत में कहा है कि वह ठेकेदारी करते हैं। टोला प्लाजा के भी ठेके लेते हैं। वर्ष 2020-21 में उनकी मुलाकात युवजन सभा के प्रदेश पदाधिकारी बृजेश यादव से हुई थी।
वर्तमान में बृजेश यादव लखनऊ के गोमती नगर में रहता है। बृजेश ने उससे गोरखपुर में नैन्सार टोल प्लाजा का टेंडर डालने के लिए बोला। टेंडर मिलने के बाद उसने टोल में साझीदार बनाने की बात कही। 30 लाख रुपये देकर बृजेश साझीदार बन गया। टेंडर खत्म होने के बाद भी दोनों एक-दूसरे के संपर्क में रहे। बृजेश ने उन्हें बताया कि वह विधायक का चुनाव लड़ेगा। चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से उसकी बात हो गई है। अखिलेश यादव ने चुनाव में मदद करने के लिए कहा। यह वादा किया कि बाद में रकम लौटा देगा।
आरोप है कि बृजेश ने अनूप से चुनाव के लिए कई बार में नकद और बैंक खातों में 1.37 करोड़ रुपये ले लिए। इसके बाद बृजेश ने टिकट न मिलने पर कई बार तकादा करने पर अनूप को सात लाख रुपये लौटाए। इसके बाद कई बार फिर टोकने पर 50 लाख रुपये के चेक दिए। हालांकि, वो चेक बाउंस हो गए। आरोपित अब भाजपा में शामिल हो गया है। बताया गया है कि आरोपी रकम मांगने पर धमकाता है। जान से मारने की धमकी देता है। पीड़ित ने पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से शिकायत की थी।