जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर के प्राचार्य का निधन
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ. केके सिन्हा का निधन रविवार सुबह हो गया। वे हृदय रोगी थे और उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था। अंतिम संस्कार उनके पैतृक जिला गया में होगा। उनके...

भागलपुर। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ. केके सिन्हा का रविवार की सुबह निधन हो गया। जेएलएनएमसीएच यानी मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि वे हृदय रोगी से पहले ही थे और उनकी बाईपास सर्जरी हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ एक्सडीआर टीबी के साथ-साथ उनके लीवर व किडनी ने काम करना बंद कर दिया था। उनका पटना के मेदांता हॉस्पिटल में लंबे समय से इलाज चल रहा था। रविवार की सुबह उन्होंने हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली और रविवार को दोपहर बाद दो बजे से उनके बेटे लाश को लेकर उनके पैतृक जिला गया के लिए रवाना हो गये।
वहीं पर उनका अंतिम संस्कार होगा। डॉ. सिन्हा के निधन पर आईएमए, एपीआई समेत अन्य चिकित्सकीय संगठनों ने दुख जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।