Ghaziabad school girl student blackmailed kidnap threat provoking for suicide police searching for accused ब्लैकमेल,किडनैप करनी की धमकी,गाजियाबाद की स्कूली छात्रा को कौन कर रहा परेशान?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsGhaziabad school girl student blackmailed kidnap threat provoking for suicide police searching for accused

ब्लैकमेल,किडनैप करनी की धमकी,गाजियाबाद की स्कूली छात्रा को कौन कर रहा परेशान?

विजयनगर क्षेत्र में अपहरण की धमकी से दहशत में आई नाबालिग छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया। इंस्टाग्राम के जरिये पीड़िता को आरोपी ब्लैकमेल कर रहा है, छात्रा तनाव में आ गई है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, गाजियाबादMon, 12 May 2025 10:09 AM
share Share
Follow Us on
ब्लैकमेल,किडनैप करनी की धमकी,गाजियाबाद की स्कूली छात्रा को कौन कर रहा परेशान?

विजयनगर क्षेत्र में अपहरण की धमकी से दहशत में आई नाबालिग छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया। इंस्टाग्राम के जरिये पीड़िता को आरोपी ब्लैकमेल कर रहा है, छात्रा तनाव में आ गई है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। विजयनगर सेक्टर-नौ की एक कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उनकी 15 वर्षीय बेटी स्कूल में पढ़ रही है। शिवम नाम के आरोपी ने उनकी बेटी का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया है।

पीड़ित बेटी के पिता ने पुलिस को बताया कि वह उनकी बेटी को परेशान कर रहा है और तरह-तरह का दबाव डालता है। विरोध करने पर आरोपी उनकी बेटी को रास्ते से अगवा कराने की धमकी दे रहा है। शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी उनकी बेटी को ब्लेकमैल कर रहा है और जिंदगी बर्बाद करने की बात कह रहा है। इतना ही नहीं, आरोपी उनकी बेटी को घर से भागने या आत्महत्या करने के लिए उकसा रहा है।

धमकियों से उनकी बेटी दहशत में आ गई है। शिकायतकर्ता के मुताबिक बेटी ने परिजनों को कुछ नहीं बताया। स्कूल जाना बंद करने पर बेटी से बात की तो उसने सारा घटनाक्रम बताया, जिसके बाद पिता ने नौ मई को विजयनगर थाने में शिकायत दी। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।