मंत्री बहुगुणा ने चार सड़कों का किया शिलान्यास
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शक्तिफार्म में 270.34 लाख की लागत से चार सड़कों का शिलान्यास किया। इन सड़कों की कुल लंबाई 3.18 किमी है, जिसमें गोविंदनगर और बैकुंठपुर के विभिन्न स्थान शामिल हैं। निर्माण...

शक्तिफार्म, संवाददाता। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शक्तिफार्म के विभिन्न गांवों में 270.34 लाख की लागत से बनने वाली 3.18 किमी की चार सड़कों का शिलान्यास किया। सोमवार शाम मंत्री बहुगुणा ने गोविंदनगर में पाठक के घर से गणेश दत्त चौसाली के घर तक 0.90 किमी सड़क, बैकुंठपुर में गोविंद के घर से शेखर भट्ट के घर तक 1.28 किमी सड़क और गोविंद नगर में विधान के घर से सूखी नदी तक एक किमी बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। वहीं, बैकुंठपुर में खैराती के घर से तेजन सरकार के घर तक बनने वाली 0.60 किमी सड़क का शिलान्यास किया। लोनिवि के अपर सहायक अभियंता सत्यपाल सिंह ने बताया कि जल्द ही सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।
यहां मंडल अध्यक्ष गोविंद तालुकदार, कालीपद महलदार, संजय बाछाड़, मनोज सरकार, मंयक अग्रवाल, विक्रम भंडारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।