Car Accident on Ara-Buxar Four-Lane Family Injured Due to Tire Burst टायर फटने से अनियंत्रित हो पलटी कार, दंपती सहित तीन घायल , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsCar Accident on Ara-Buxar Four-Lane Family Injured Due to Tire Burst

टायर फटने से अनियंत्रित हो पलटी कार, दंपती सहित तीन घायल

-आरा-बक्सर फोरलेन पर बिहिया थाने के अमराई नवादा में सोमवार की दोपहर हादसा, छत से गिरे रिश्तेदार से मिलने जाने के दौरान हुआ हादसा

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 12 May 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
टायर फटने से अनियंत्रित हो पलटी कार, दंपती सहित तीन घायल

-आरा-बक्सर फोरलेन पर बिहिया थाने के अमराई नवादा में सोमवार की दोपहर हादसा -छत से गिरे रिश्तेदार से मिलने जाने के दौरान हुआ हादसा, पति पटना आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर में आरा-बक्सर फोरलेन पर बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव के समीप सोमवार की दोपहर टायर फटने से एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार पति, पत्नी और पुत्र जख्मी हो गए। घायलों में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे पटना रेफर कर दिया गया है। दो घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में गजराजगंज ओपी क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी 27 वर्षीय धीरज कुमार, उसकी पत्नी पूनम देवी और 12 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार शामिल हैं।

पूनम देवी ने बताया कि उनके ननदोई छत से गिर गए हैं, जिसमें उनका हाथ पैर टूट गया है। उन्हीं को देखने वह अपने पति धीरज कुमार और बेटे ऋतिक कुमार के साथ अपनी कार से अपने ननदोई के घर शाहपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव जा रही थी। उसके पति धीरज कुमार कार चला रहे थे। तभी फोरलेन पर अमराई नवादा गांव के पास उनके कार का टायर फट गया। उससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें तीनों जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसके पति धीरज कुमार की हालत देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।