यज्ञ के लिए ध्वजारोहण किया
गांडेय प्रखंड के झरघट्टा पंचायत में बाबा धर्मनाथ मंदिर परिसर में सोमवार को यज्ञ के लिए ध्वजारोहण किया गया। यज्ञ का आयोजन 20 मई से शुरू होगा और 24 मई को पूर्णाहुति के साथ समापन होगा। पहले दिन कलश...

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के झरघट्टा पंचायत के बाबा धर्मनाथ मंदिर परिसर में यज्ञ को लेकर सोमवार को ध्वजारोहण किया गया। इस क्रम में यज्ञ के आचार्य विनोद उपाध्याय ने विधि विधान से यज्ञ के मुख्य यजमान बहादुर पांडेय को भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश सहित शिव परिवार की पूजा अर्चना करवाई। पुनः यज्ञ स्थल का भूमि पूजन किया गया। यज्ञ परिसर में आचार्य के द्वारा यज्ञ ध्वजा की पूजा अर्चना करवाई गई और यज्ञ का ध्वजारोहण किया गया। इसके पूर्व धर्मपुर, कोयरीडीह, डहुआटांड़ सहित विभिन्न गांवों के ग्रामीण धार्मिक नारे लगाते हुए यज्ञ परिसर पहुंचे। बता दें कि धर्मपुर गांव में 20 मई से श्री श्री 1008 बाबा धर्मनाथ महादेव सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है।
यज्ञ के प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली जाएगी। जबकि 21 से 23 मई तक प्रतिदिन दिन को पुरोहितों के द्वारा पूजा पाठ और रात में प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 24 मई को पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन किया जाएगा। इसी क्रम में 23 मई को माता पार्वती, श्री गणेश, कार्तिक एवं हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मौके पर स्थानीय कई श्रद्धालु उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।