पूर्वानुमान : नौतपा में इस बार पड़ेगी भीषण गर्मी
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। इस बार नौतपा 25 मई से आठ जून तक रहेगा। इन 15 दिनों में तापमान सबसे अधिक रहेगा। कृषि, मौसम एवं ज्योतिष विशेषज्ञों इस दौरान भीषण गर्

इस बार नौतपा 25 मई से आठ जून तक रहेगा। इन 15 दिनों में तापमान सबसे अधिक रहेगा। कृषि, मौसम एवं ज्योतिष विशेषज्ञों इस दौरान भीषण गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान जताया है। आम लोगों को गर्मी से बचाव के लिए सतर्क किया जा रहा है। स्थानीय ज्योतिषाचार्य पंडित आशुतोष त्रिवेदी के मुताबिक नौतपा के दौरान सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक होता है, जिससे तापमान में तेजी से वृद्धि होती है और भीषण गर्मी का अनुभव होता है। इस साल नौतपा की शुरुआत 25 मई से होगी, जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। यह अवधि लगातार नौ दिन तक चलेगी व समापन आठ जून को होगा, जब सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेगा।
नौतपा के शुरुआती नौ दिन सबसे गरम होते हैं। यह नौ दिन की अवधि प्रकृति के लिए भी महत्वपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि इस दौरान धरती सूर्य की तेज ऊष्मा को अवशोषित करती है, जो आगे चलकर मानसून के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करती है। पंडित दयानंद शर्मा के मुताबिक हर साल ज्येष्ठ महीने की शुरुआत में नौतपा शुरू होता है। ये 15 दिन का होता है, लेकिन शुरुआती 9 दिनों में बहुत गर्मी होती है, इसलिए इसे नौतपा कहते हैं। नौतपा के दौरान सूर्य को अर्घ्य देना, ठंडी चीजें दान करना, भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करना, शिवलिंग पर जल चढ़ाना व लोगों को मीठा खिलाना जैसे काम किए जा सकते हैं। इसके अलावा, मेहंदी लगाना व सूती वस्त्र दान करना भी लाभकारी होता है। ये सभी उपाय गर्मी से राहत दिलाने के साथ-साथ पुण्य भी दिलाते हैं। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश ने बताया कि मई के आखिरी हफ्ते में सूरज और धरती के बीच की दूरी कम हो जाती है। सूरज की किरणें सीधे धरती पर पड़ती हैं। इसलिए इन दिनों में गर्मी ज्यादा होती है। इस दौरान फसलों में सिंचाई की कमी न होने दें, हर सप्ताह सिंचाई करते रहें। शहर सीएचसी पर तैनात नोडल ऑफिसर डा.मोहम्मद इदरीश के मुताबिक नौतपा में गर्मी से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। खूब पानी पीएं व धूप में कम निकलें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।