Aadhaar Centers Open in Prayagraj Blocks for Rural Residents अब जिले के ब्लॉकों में भी बनेगा आधार, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAadhaar Centers Open in Prayagraj Blocks for Rural Residents

अब जिले के ब्लॉकों में भी बनेगा आधार

Prayagraj News - प्रयागराज के सभी ब्लॉकों में आधार केंद्र खोले जाएंगे, जिससे ग्रामीण लोग अपने ब्लॉक में आधार बनवा सकेंगे। फूलपुर ब्लॉक में पहला आधार केंद्र खुल चुका है। इससे पहले, ग्रामीणों को आधार के लिए दूर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 13 May 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on
अब जिले के ब्लॉकों में भी बनेगा आधार

प्रयागराज। अब गांवों के लोग अपने ब्लॉकों में भी आधार बनवा सकेंगे। कॉमन सर्विस सेंटर प्रयागराज के सभी ब्लॉकों में आधार केंद्र खोलेगा। फूलपुर ब्लॉक में जिले का पहला आधार केंद्र खुल गया है। अन्य ब्लॉकों में भी केंद्र खोलने की तैयारी हो रही है। ब्लॉकों में आधार केंद्र खोलने के लिए 2022 में आदेश आया था। आदेश के तरह प्रदेश के सभी जिलों के ब्लॉकों में आधार केंद्र खोलने के लिए कहा गया था। कौशाम्बी समेत सूबे के कई जिलों में केंद्र खोल दिए गए, लेकिन प्रयागराज में नहीं खोला जा सका था। अब तेजी से आधार केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई है।

आधार बनवाने के लिए गांव के लोगों को ग्रामीण क्षेत्र के बैंक और डाकघरों में जाना पड़ता है। सभी डाकघर और बैंकों में आधार बनाने की सुविधा नहीं होने से लोगों को परेशान होना पड़ता है। किस डाकघर या बैंक में आधार बन रहा है, इसकी जानकारी लोगों को जानकारी नहीं होती। कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक आशीष तिवारी ने बताया कि ब्लॉकों की जानकारी सभी ग्रामीणों को होती है, जिससे वे आसानी से केंद्र तक पहुंच जाएंगे। ब्लॉकों के अलावा ग्राम पंचायतों में भी आधार बनाने की योजना है। सीएससी ही ग्राम पंचायतों में आधार केंद्र खोलेगा। ग्राम पंचायतों में सीएससी के केंद्रों में नकदी जमा-निकासी, टेलीमेडिसिन व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।