Kanpur Zoo will closed next few days danger of infection spreading from lion Pataudi कानपुर चिड़ियाघर अगले कुछ दिनों तक बंद, बीमार शेर पटौदी से इंफेक्शन फैलने का खतरा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsKanpur Zoo will closed next few days danger of infection spreading from lion Pataudi

कानपुर चिड़ियाघर अगले कुछ दिनों तक बंद, बीमार शेर पटौदी से इंफेक्शन फैलने का खतरा

कानपुर चिड़ियाघर को कुछ दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। दरअसल बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने के कारण जू प्रशासन ने ऐसा कदम उठाया है।चिड़ियाघर में मौजूद शेर की तबीयत बिगड़ने के बाद संक्रमण फैलने की आशंका और बढ़ गई है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 13 May 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on
कानपुर चिड़ियाघर अगले कुछ दिनों तक बंद, बीमार शेर पटौदी से इंफेक्शन फैलने का खतरा

यूपी का कानपुर चिड़ियाघर अब कुछ दिन बंद रहेगा। बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने के कारण जू प्रशासन ने ऐसा कदम उठाया है। दरअसल बीमार शेर पटौदी से इंफेक्शन फैलने का खतरा बढ़ा है। इससे पहले गोरखपुर चिड़ियाघर में बाघिन की बर्ड फ्लू से मौत हो गई थी। जिसके बाद अन्य जानवरों को भी इंफ्केशन का डर फैल गया है। वहीं, अब चिड़ियाघर को खाली कराया जा रहा है।

कानपुर चिड़ियाघर में लाए गए शेर पटौदी में ब्लड, लीवर और पैंक्रियाज में इंफेक्शन पाया गया है। फिलहाल उसकी ब्लड रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसे ड्रिप के ज़रिए पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। वह पानी पी रहा है और रविवार से अब तक करीब 1 किलो मांस खाया है। गौरतलब है कि इससे पहले गोरखपुर चिड़ियाघर में एक बाघिन की मौत बर्ड फ्लू के कारण हो चुकी है। ऐसे में कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन कोई रिस्क नहीं लेना चाहता।

ये भी पढ़ें:गंगा स्नान कर लौट रही महिला से अश्लील हरकत, विरोध पर श्रद्धालुओं को पीटा
ये भी पढ़ें:घरेलू कलह या कोई और वजह? युवक ने दादा की लाइसेंसी बंदूक से खुद को उड़ाया

शेर को बर्ड फ्लू का खतरा मानते हुए प्रशासन ने एहतियातन चिड़ियाघर को खाली कराना शुरू कर दिया है। परिसर के अन्य जानवरों में भी संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है। चिड़ियाघर प्रबंधन ने कहा है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और सभी जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं। ब्लड रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी।