ट्रेन की बोगी में छूटा बैग यात्री को सौंपा
सीवान में ट्रेन संख्या 14674 के कोच बी-2 में छूटे बैग को आरपीएफ ने यात्री गिरीश द्विवेदी को लौटाया। बैग मैरवा स्टेशन पर उतरते समय छूट गया था। रेलवे को सूचना देने पर हेड कांस्टेबल मनोज कुमार साह ने बैग...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 13 May 2025 03:30 PM

सीवान। स्थानीय रूट पर संचालित ट्रेन संख्या 14674 के कोच संख्या बी-2 में बर्थ संख्या 57, 58 पर छूटा बैग आरपीएफ ने यात्री को लौटाया। यात्री दरौली थाना क्षेत्र के चकरी निवासी गिरीश द्विवेदी ने बताया कि मैरवा स्टेशन पर उतरने के दौरान बैग ट्रेन में ही छूट गया। बाद में रेलवे को इसकी सूचना दी गयी। सूचना पाकर ट्रेन के सीवान जंक्शन पर आने पर ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल मनोज कुमार साह ने छूटे बैग को उतारकर पोस्ट पर लाए। बैग में रखे सामान की कुल कीमत आठ हजार रुपये बताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।