ढोली स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर युवक के मौत
ढोली स्टेशन के पास मंगलवार को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शव दो टुकड़ों में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मछही गांव के निवासी टुनटुन राय के रूप में हुई। वह रोज मुजफ्फरपुर...

सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। ढोली स्टेशन के पास मंगलवार को ट्रेन से कटकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रेल लाइन के किनारे दो टुकड़ों में बंटा युवक का शव देखने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। काफी संख्या में लोग शव देखने के लिए जुट गए। लोगों ने शव की पहचान कर इसकी सूचना परिजन को दी। परिजनों ने आकर शव की पहचान मछही गांव वार्ड 11 के निवासी राम भरोस राय के 40 वर्षीय पुत्र टुनटुन राय के रूप में की। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।
पूर्व पंसस सह मुखिया पति योगेंद्र राय ने बताया कि युवक हर दिन मजदूरी करने मुजफ्फरपुर जाता था। ट्रेन से गिरने के बाद कटकर उसकी मौत होने की आशंका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।