PM Modi Targets Pakistan Operation Sindoor Sets New Norm for Indian Armed Forces डीपी:1-- ऑपरेशन सिंदूर:: घर में घुसकर मारेंगे और बचने का मौका नहीं देंगे: मोदी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPM Modi Targets Pakistan Operation Sindoor Sets New Norm for Indian Armed Forces

डीपी:1-- ऑपरेशन सिंदूर:: घर में घुसकर मारेंगे और बचने का मौका नहीं देंगे: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर सैनिकों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के लिए लक्ष्मण...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
डीपी:1-- ऑपरेशन सिंदूर:: घर में घुसकर मारेंगे और बचने का मौका नहीं देंगे: मोदी

जालंधर, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा है कि ‘हम घर में घुस कर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को सैनिकों को संबोधित करते हुए ये बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब सैनिकों को संबोधित कर रहे थे तो उनके पीछे एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी दिख रहा था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘आपने जो किया वो अभूतपूर्व, अकल्पनीय और अद्धभुत है। भारत माता की जय का मतलब दुश्मन भी समझता है। आतंकवाद के संरक्षकों ये अहसास हो गया है कि भारत पर बुरी नजर डालने का मतलब केवल उनका विनाश है।

भारत किसी भी तरह के आतंकवाद को स्वीकार नहीं करेगा और आतंक के खिलाफ कड़ा प्रहार होगा। पाकिस्तान सीमा से महज 100 किलोमीटर दूर आदमपुर एयरबेस से प्रधानमंत्री ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के लिए लक्ष्मण रेखा है। अगर दोबारा कोई आतंकी हमला होता है तो भारत आतंक के आकाओं को कड़ा जवाब देगा। ऑपरेशन सिंदूर नया न्यू नॉर्मल भारतीय सेनाओं के पराक्रम की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री कहा, ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेनाओं ने पाक सेना को हराया है जिनपर आतंकी अपनी सुरक्षा के लिए भरोसा करते हैं। पाकिस्तान में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां आतंकी चैन से बैठ सकें और सांस ले सकें। आतंक के खिलाफ भारत का रूख स्पष्ट है और ऑपरेशन सिंदूर भारत का नया न्यू नॉर्मल है। मिसाइलों से रात में उजाला प्रधानमंत्री ने कहा कि सेनाओं ने पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला कर इतिहास रचा। ऑपरेशन सिंदूर से सेनाओं ने इस्लामाबाद के ‘परमाणु ब्लैकमेल को ध्वस्त किया। भारत की मिसाइलों ने पाक में रात के समय सूरज जैसा उजाला किया। ये सब सैनिकों के साहस और शौर्य से ही संभव हुआ। भारत के सैनिकों ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। देश की हर मां को अपने वीर सपूतों को गर्व है। दुश्मन का कलेजा कांपा प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की मिसाइलों ने जब पाकिस्तान में लक्ष्य पर हमला किया तो दुश्मन को भी ‘भारत माता की जय की गूंज सुनाई दी। भारत माता की जय मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी। जब भारत के सैनिक ‘मां भारती की जय बोलते हैं तो ‘दुश्मन का कलेजा भी कांप जाता है। भारत माता की जय सैनिकों के लिए प्रेरणा है जिसके लिए वे अपना जीवन बलिदान करने को तैयार रहते हैं। नापाक मंसूबे हुए नाकाम प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने आदमपुर समेत कई एयरबेस पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी। इसके बाद भी वे नहीं थमा और अपनी कोशिशें करता रहा लेकिन उसके नापाक मंसूबे हमेशा नाकाम होते रहे। मैं गर्व से कह सकता हूं भारत के हमले में पाक के आतंकी ठिकाने और उसके एयरबेस ही नहीं, उसके मंसूबे को भी ध्वस्त हो गए हैं। देश का दूसरा सबसे बड़ा एयरबेस आदमपुर एयरबेस पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि पूरे देश को भारतीय सेना पर गर्व है। सेनाओं ने जो देश के लिए किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। मालूम हो, आदमपुर एयरबेस देश का दूसरा सबसे बड़ा एयरबेस है। यहां लड़ाकू विमान राफेल और मिग-29 की स्कवार्डन है। वर्ष 1965 और 1971 के युद्ध में इस एयरबेस ने अहम भूमिका निभाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।