Expansion of Jharkhand Jails New Central Jail in Deoghar and Advanced Monitoring Systems देवघर केंद्रीय कारा समेत पांच जेलों का होगा विस्तार, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsExpansion of Jharkhand Jails New Central Jail in Deoghar and Advanced Monitoring Systems

देवघर केंद्रीय कारा समेत पांच जेलों का होगा विस्तार

120 करोड़ खर्च कर जेलों के लिए जमीन का अधिग्रहण, मॉनिटरिंग के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का भी इस्तेमाल

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 13 May 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
देवघर केंद्रीय कारा समेत पांच जेलों का होगा विस्तार

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों की संख्या बढ़ने के कारण इसका विस्तार किया जाना है। राज्य सरकार ने इसके लिए देवघर में केंद्रीय कारा के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण को मंजूरी दी है। इसके साथ-साथ चार जिला पाकुड़, गोड्डा, लातेहार व चतरा के लिए भी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जमीन अधिग्रहण के बाद जेलों में अतिरिक्त वार्ड का निर्माण भी किया जाएगा, ताकि कैदियों को आसानी से जेलों में समायोजित किया जा सके। राज्य सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जेलों के भूमि अधिग्रहण समेत अन्य कार्यों के लिए 120 करोड़ की राशि की मंजूरी दी है।

अत्याधुनिक होंगे राज्य के जेल राज्य के जेलों में कैदियों की मॉनिटरिंग के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। राज्य के सभी केंद्रीय, मंडल व उपकाराओं में आईपी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, वहीं चारों तरफ इलेक्ट्रानिक फेंसिंग की जाएगी। जेलों के दरवाजों पर एक्सरे बैगेज स्कैनर लगाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।