सुलतानपुर फाइल नम्बर 03 लीड पेज चार
Sultanpur News - जेठ के पहले मंगलवार को चहुंओर बजरंगी बली का जयघोषसुलतानपुर फाइल नम्बर 03 लीड पेज चारसुलतानपुर फाइल नम्बर 03 लीड पेज चारसुलतानपुर फाइल नम्बर 03 लीड पेज

ज्येष्ठ मास के पहले बड़े मंगल पर मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, पूरे दिन दर्शन पूजन व भण्डारे का हुआ आयोजन हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन, सुन लो मेरी पुकार... विजेथुआ महावीरन धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब श्री हनुमान मन्दिर पर भक्तों की भारी भीड़ प्राचीन महावीरन धाम में दिन भर रही भीड़ फोटो नं. 73- मंगलवार को विजेथुआ महावीर धाम में दर्शन पूजन के लिए उमड़ी भीड़ फोटो नं. 75- शहर के संकटमोचन हनुमान मंदिर पर हुआ भण्डारा का आयोजन फोटो नं. 76- कोइरीपुर के मोहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री वृन्दावनेश्वर हनुमान मन्दिर में भी लोगों ने किया दर्शन सुलतानपुर, संवाददाता।
ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन पूजन के लिए उमड़ी। मंदिरों में देर शाम धार्मिक अनुष्ठानों का क्रम जारी रहा। देर शाम तक कई जगहों पर भण्डारे आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कई गांवों में सोमवार को अखण्ड रामायण का पाठ कराया गया। मंगलवार को पूर्णाहुति यज्ञ के पश्चात भण्डारे का आयोजन हुआ। शहर के पर्यावरण पार्क गेट के सामने स्थित संकटमोचन मंदिर, पीडब्ल्यूडी के हनुमान मंदिर में भण्डारे का आयोजन किया गया। इसके अलावा शहर के पंचमुखी हनुमान मंदिर, चौक हनुमानगढ़ी, पुरानी हनुमानगढ़ी, सीताकुण्ड घाट, कूरेभार क्षेत्र के एकदश मुखी हनुमान मंदिर में दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सूरापुर संवाद के अनुसार ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार कालिनेमि वध स्थल, पौराणिक विजेथुआ महावीर धाम में हनुमान जी की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस बल के पसीने छूट गए। धाम परिक्षेत्र की धर्मशालाएं भी दर्शनार्थियों से खचाखच भरी रहीं। दिन भर हनुमत के जयकारे गूंजते रहे। मंदिर के पुजारी सुनील मिश्रा बीरु ने बताया कि विजेथुआ महावीर धाम में सावन माह के पंचमी के बाद पड़ने वाले प्रथम मंगलवार को बड़का मंगल पर्व के रूप में मनाते हैं। इस दिन पुलिस प्रशासन की तरफ से चारों तरफ बेरीकेटिंग कर व्यवस्था भी चाक-चौबंद की जाती है। मंगलवार को भोर से ही धाम में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया। श्रद्धालु मकरी कुंड सरोवर में स्नान कर लड्डू, माला, फूल और मीठी पूड़ी रोट इत्यादि के साथ हनुमानजी का दर्शन पूजन करने पहुंचे। चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए चार सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल, चार कांस्टेबल, तीन महिला कांस्टेबल व दो होमगार्ड लगाए गए थे। श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन के बाद वहां लगे मेले में महिलाओं व बच्चों ने मेले में चाट, जलेबी आदि का भी लुफ्त उठाया। वहीं दूसरी तरफ मंगलवार होने की वजह से सूरापुर बाजार में लोग घंटों जाम से जूझते रहे। चांदा संवाद के अनुसार नगर पंचायत कोइरीपुर के मोहल्ला जवाहरनगर में में स्थित श्री वृन्दावनेश्वर हनुमान मन्दिर पर ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को सुबह से भक्तों की लम्बी लाइन लगी। मन्दिर के मुख्य पुजारी पंडित राम टहल जी महाराज भोर में ही श्रृंगार आरती के बाद से ही श्रद्धालुओं के लिए मन्दिर खोल दिया। यहां पर प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को भक्तों की भीड़ रहती है। परन्तु ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार लेकर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर पहले से ही साफ सफाई के साथ सारी व्यवस्थाएं पूरी थीं। मन्दिर के सह पुजारी पण्डित विजय प्रकाश शुक्ल व गिरी जी महराज पन्नालाल मौर्य की मौजूदगी में लोगों ने दर्शन पूजन किया। बल्दीराय संवाद के अनुसार मुख्यालय स्थित प्राचीन महावीरन धाम पर दूर दराज से पहुंचे लोगों ने प्रसाद चढ़ाया व प्रभात फेरी कर अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए प्रार्थना की। भरसड़ा,पीपरगांव समेत कई गांव में लोगों ने सुंदरकांड का पाठ किया। रोट बनाकर लोगों में प्रसाद बांटा। जेष्ठ माह में लोगों ने आस्था पूर्वक हनुमान जी महाराज को याद किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।