सिसई में पानी संकट की खबर के बाद हरकत में आया प्रशासन
सिसई में पानी संकट की खबर के बाद हरकत में आया प्रशासन सिसई में पानी संकट की खबर के बाद हरकत में आया प्रशासनसिसई में पानी संकट की खबर के बाद हरकत में आ

सिसई प्रतिनिधि हिन्दुस्तान अखबार में घंटों लाइन में खड़े होकर एक बाल्टी पानी जैसी गंभीर समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद सिसई प्रखंड प्रशासन हरकत में आ गया है। प्रशासन ने ग्रामीणों को पेयजल संकट से राहत दिलाने के लिए कई त्वरित कदम उठाए हैं। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जहां से ग्रामीणों की समस्याएं सीधे सुनी जा रही हैं। सूचना के आधार पर विभाग 24 घंटे के भीतर आवश्यक कार्रवाई कर लोगों को पानी उपलब्ध करा रहा है। प्रशासन द्वारा पूरे प्रखंड क्षेत्र में खराब पड़े चापानलों और जलमीनारों की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है।
एक सप्ताह में सिसई प्रखंड की नगर, बरगांव, कुदरा, छारदा, शिवनाथपुर, भुरसो, पुसो, लरंगो समेत सभी 18 पंचायतों में 110 चापानलों और 17 जलमीनारों की मरम्मत कराई जा चुकी है। इनसे अब ग्रामीणों को निर्बाध रूप से पानी मिल रहा है। पेयजल विभाग के कनीय अभियंता रतन खलखो ने बताया कि सूचना मिलते ही विभागीय टीम तुरंत मौके पर पहुंच रही है और खराब चापानलों की मरम्मत की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि जहां कहीं चापानल या जलमीनार खराब हो, उसकी सूचना विभाग को दें ताकि तुरंत मरम्मत कराई जा सके।उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही पूरे प्रखंड के सभी खराब चापानलों और जलमीनारों की मरम्मत कर लोगों को जलसंकट से पूरी तरह राहत दिलाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।