कार की टक्कर से ननद भाभी की मौत, एक घायल
Hathras News - हाथरस के कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में निर्माणाधीन बरेली जयपुर हाईवे पर एक कार ने बाइक सवार ननद-भाभी सहित तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हुआ। पुलिस ने...

- कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के बरेली जयपुर निर्माणाधीन हाईवे पर गांव अवनपुर के निकट हुआ हादसा - हादसे के बाद घायलों को पहुंचाया गया जिला अस्पताल यहां पर डॉक्टर ने दो को किया मृत घोषित - सूचना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे मृतकों के परिवार के लोग, पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम हाउस भेजे हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के निर्माणाधीन बरेली जयपुर हाईवे पर मंगलवार को कार ने बाइक सवार ननद भाभी सहित तीन को टक्कर मार दी। जिससे तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। तीनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
यहां पर डॉक्टर ने ननद भाभी को मृत घोषित कर दिया। यहां पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की जिला अस्पताल में भीड़ लग गई। हादसे में नंद भाभी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव एवरनपुर निवासी 20 वर्षीय मधु पुत्री भीमराज अपनी 19 वर्षीय भाभी भारती पत्नी विकास चंद्र को साथ लेकर गांव के युवक विमल की बाइक पर सवार हो हाथरस आई थीं। शहर से अपना काम निपटाकर ननद भाभी विमल के साथ बाइक पर सवार हो नगला सिंघी होते हुए गांव एवरनपुर लौट रहीं थीं। इसी दौरान निर्माणाधीन जयपुर बरेली हाईवे क्रॉस करते वक्त बाइक में कार ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आनन फानन में तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर ननद भाभी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इधर ग्रामीणों की जिला अस्पताल परिसर में भीड़ लग गई। यहां पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए। एक ही परिवार में दो की मौत होने से मातम छा गया। परिवार के लोग रोने बिलखने लगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।