जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह के बच्चों का रहा उम्दा प्रदर्शन
39वीं धनबाद जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 10 एवं 11 मई को बिरसा मुंडा स्टेडियम में हुई। 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया। भैया रोशन सिंह ने अंडर 14 ट्रायथलॉन बी में पहला स्थान प्राप्त किया। अन्य...

कतरास, प्रतिनिधि। 39 वीं धनबाद जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 10 एवं 11 मई को बिरसा मुंडा स्टेडियम धनबाद में हुआ। प्रतियोगिता में धनबाद जिले के 40 टीमो के लगभग 600 प्रतिभागी बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में अपने विद्यालय के 6 प्रतिभागी भैया ने हिस्सा लिया। जिसमें विजेता खिलाड़ी अंडर 14 आयु वर्ग में ट्रायथलॉन बी एवं किड्स जैवलिन में भैया रोशन सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 16 आयु वर्ग में भैया महेश्वर लाल नापित ने भाला फेक में द्वितीय एवं ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 18 आयु वर्ग में सुधांशु कुमार त्रिकूद में द्वितीय एवं लंबी कूद में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर 20 आयु वर्ग में राहुल कुमार राणा ने गोला फेक में द्वितीय एवं लंबी कूद में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागी भैया की तैयारी करने में संलग्न आचार्य विवेक सिंह ने अथक प्रयास किया। मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप खेमका, सचिव विक्रम राजगढ़िया, प्रधानाचार्य अभिमन्यु कुमार, उप प्राचार्य श्रेय सरकार ने विजेता भैया बहनों की उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।