Ultrasound Crisis for Pregnant Women in Uttarola Community Health Center Lacks Equipment सीएचसी में अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने से परेशानी, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsUltrasound Crisis for Pregnant Women in Uttarola Community Health Center Lacks Equipment

सीएचसी में अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने से परेशानी

Balrampur News - उतरौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन की कमी के कारण महिलाओं को निजी सेंटर पर ज्यादा पैसे खर्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 14 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
सीएचसी में अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने से परेशानी

उतरौला, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र उतरौला में गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। सीएचसी उतरौला में सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं के इलाज व उनके प्रसव कराने के लिए प्रसव कक्ष बनाया गया है। क्षेत्र में आधी से अधिक आबादी महिलाओं की होने से अधिकांश महिलाएं अपना इलाज कराने सीएचसी उतरौला आती हैं। इस कारण इस सीएचसी में प्रतिदिन महिला मरीजों की भारी भीड रहती है। सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं को होती है। इस केंद्र पर अल्ट्रासाउंड मशीन न होने से गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाता है। जिसके लिए महिलाओं को जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है।

चिकित्सक गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जिला मुख्यालय रेफर कर देते हैं। वहीं तमाम महिलाएं प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर अधिक रकम खर्च करनी पड़ती है। सीएचसी उतरौला में आई गर्भवती महिला राबिया, फूलमती, श्याम राजी, सुशीला, मेहरुन्निसा व मोहरमा ने बताया कि सीएचसी में सुविधा न होने के कारण उन्हें बाहर के पैथालॉजी पर जाकर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ा। इस सम्बन्ध में सीएचसी अधीक्षक डा. सीपी सिंह ने बताया कि सीएचसी में अल्ट्रासाउंड की समस्या को लेकर जिले के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।