अशोक विहार थाने के एटीओ रूम में आग से मची अफरातफरी
नई दिल्ली के अशोक विहार थाने के एटीओ रूम में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। फायर विभाग को तुरंत सूचित किया गया और थाने को खाली करा लिया गया। आग पर काबू पाने में करीब पौन घंटे लगे। आग के कारणों में...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के अशोक विहार थाने में बुधवार सुबह एटीओ रूम में अचानक आग लगने से थाने में अफरा तफरी मच गई। तत्काल फायर विभाग को सूचित किया गया और एहतियातन थाने को खाली करा लिया गया। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने करीब पौन घंटे के बाद आग पर काबू पाया। घटना में एटीओ रूम में रखी जरूरी फाइल समेत काफी सामान जलकर खाक हो गया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। जांच में सामने बाया कि एसी में भी ब्लास्ट हुआ था। हालांकि, आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियों भेजा गया था। फायर विभाग के मुताबिक, बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे अशोक विहार थाने में पहली मंजिल पर एटीओ रूम में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर फायर कर्मियों की टीम पहुंची तो पता चला कि एटीओ (एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन) के रूम में आग लगी है। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब सवा ग्यारह बजे तक आग पर काबू पा लिया। इस दौरान पूरे थाने को खाली कराया गया, जिससे थाने में अफरा-तफरी का माहौल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।