रेनबो स्कूल में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया
Hapur News - गढ़मुक्तेश्वर के रेनबो पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्रों को प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। आफरीन ने 97.4 प्रतिशत अंक पाकर तहसील टॉप किया। उन्होंने छात्रों को सेल्फ स्टडी और...

गढ़मुक्तेश्वर। डहराकुटी में स्याना रोड पर स्थित रेनबो पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्रों को प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए सम्मानित किया। इस दौरान तहसील टॉपर रहीं आफरीन ने छात्रों को सेल्फ स्टडी करने के प्रेरित किया। स्कूल प्रधानाचार्य विनोद चौहान ने बताया कि मंगलवार को सीबीएसई के इंटर और हाईस्कूल का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें गढ़ के गांव सरूरपुर निवासी आफरीन ने इंटर में तहसील टॉप किया। जिन्होंने 97.4 प्रतिशत अंक पाए और क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस दौरान छात्रा अनुष्का, यंशी, यशदीप और प्रकाशी को भी सम्मानित किया। इस दौरान आफरीन ने बताया कि जिन छात्रों को जीवन सफल बनाना है, वह सबसे पहले खुद को मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर रखें।
यदि ऑनलाइन पढ़ाई करनी है तो सिर्फ यूट्यूब पर कोई अच्छे शिक्षक का चैनल देखें। इसके अलावा पाठ्यक्रम को समय से निपटाने के लिए समय सारिणी बनाएं। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाईं में कोई लापरवाही न करें, अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगन और मेहनत करनी पड़ती है। सेल्फ स्टडी करने का प्रयास करें और पाठ्यक्रम का समय समय पर अभ्यास करें। इस दौरान प्रधानाचार्य विनोद चौहान ने कहा कि बेटियों ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं, यह नारी सशक्तिकरण का एक अच्छा उदाहरण हैं। बेटियों को पढ़ाईं करने में कभी पीछे न रखें, आज के समय में बेटियां ही कामयाबी की सीढिय़ां चढ़ रही हैं। इस बीच सभी शिक्षकों ने मेधावियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।