colonel sophia qureshi mp minister vijay shah to face party action कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘आतंकियों की बहन’ बताने वाले मंत्री की छिन सकती है कुर्सी, हाईकमान नाराज, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़colonel sophia qureshi mp minister vijay shah to face party action

कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘आतंकियों की बहन’ बताने वाले मंत्री की छिन सकती है कुर्सी, हाईकमान नाराज

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए बयान से भाजपा नेतृत्व बेहद खफा है। शाह का मंत्री पद खतरे में है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली/भोपालThu, 15 May 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on
कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘आतंकियों की बहन’ बताने वाले मंत्री की छिन सकती है कुर्सी, हाईकमान नाराज

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए बयान से भाजपा नेतृत्व बेहद खफा है। शाह का मंत्री पद खतरे में है। माना जा रहा है कि उन्हें मोहन यादव कैबिनेट से इस्तीफा देने को कहा जा सकता है या फिर बर्खास्त भी किया जा सकता है। इससे पहले हाई कोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

अपने मंत्री से सीएम मोहन यादव भी नाराज हैं। देर रात मुख्यमंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के साथ बैठक की। इसमें विजय शाह को लेकर मंथन किया गया। इसके बाद सीएम ऑफिस के सोशल हैंडल से हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करने की बात कही गई। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी विजय शाह के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए।

FIR दर्ज, कई गंभीर धाराएं

हाई कोर्ट के आदेश के बाद इंदौर के मानपुर पुलिस थाने में विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हितिका वासल ने कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने का कृत्य), धारा 196 (1) (बी) (अलग-अलग समुदायों के आपसी सद्भाव पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला ऐसा कृत्य जिससे सार्वजनिक शांति भंग होती हो या भंग होने की आशंका हो) और धारा 197 (1) (सी) (किसी समुदाय के सदस्य को लेकर ऐसी बात कहना जिससे अलग-अलग समुदायों के आपसी सद्भाव पर विपरीत असर पड़ता हो या उनके बीच शत्रुता या घृणा या दुर्भावना की भावना पनपती हो या पनपने की आशंका हो) के तहत दर्ज की गई है।

देशभर में गुस्सा

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रीफिंग सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी एवं वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह देती थी। ये दोनों सैन्य अधिकारियों को इस दौरान पूरे देश में काफी सराहना मिली। लेकिन, मध्य प्रदेश में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया, जिसके पूरे देश में विरोध हो रहा है।

क्या कहा था विजय शाह ने?
विजय शाह ने महू में आयोजित एक कार्यक्रम में पाकिस्तान पर गरजते हुए कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक बातें कह बैठे। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हमला करने वालों को जवाब देने के लिए पीएम मोदी ने 'उनकी बहन' को ही भेजा। उन्होंने कहा, 'जिन्होंने (पाकिस्तानी आतंकियों) हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे। उन कटे-पिटे लोगों को हमने उनकी बहन भेजकर ही ऐसी-तैसी कराई। उन्होंने कपड़े उतारकर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने उनके घर भेजा। मोदी जी उनके कपड़े तो नहीं उतार सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।'

कर्नल सोफिया पर मंत्री का बयान निंदनीय: कांग्रेस

मध्यप्रदेश के जनजातीय मामलों के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर अशोभनीय बयान को लेकर सियासी घमासान मच गया है। कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया है कि विजय शाह का बयान भाजपा की विकृत मानसिकता को दर्शाता है। मंत्री के बयान को लेकर बुधवार को कांग्रेस ने देश भर में प्रदर्शन किए।

ये भी पढ़ें:फौरन FIR करिए, हो सकता है कल ना रहूं... मंत्री विजय शाह पर ऐसा भड़का हाईकोर्ट
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|