वेट लॉस के बाद आखिर कहां चला जाता है बॉडी फैट? जान लें इससे जुड़े फैक्ट Where does body fat go after weight loss know interesting facts about fat loss, हेल्थ टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थWhere does body fat go after weight loss know interesting facts about fat loss

वेट लॉस के बाद आखिर कहां चला जाता है बॉडी फैट? जान लें इससे जुड़े फैक्ट

Weight loss: सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में एक डॉक्टर ने बताया है कि आखिर कैसे वेट लॉस के बाद दिखने वाला बॉडी का फैट गायब हो जाता है और वो कहां चला जाता है। साथ ही बॉडी फैट गायब होने से जुड़े मिथ को भी दूर किया है।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 09:18 AM
share Share
Follow Us on
वेट लॉस के बाद आखिर कहां चला जाता है बॉडी फैट? जान लें इससे जुड़े फैक्ट

वेट लॉस के बारे में सोच रहे हैं। दो से तीन किलो वजन घटा भी चुके हैं। लेकिन कभी सोचा है कि आखिर घटा हुआ बॉडी का फैट गया कहां? पेट, बाजू, जांघ, चेस्ट हर हिस्से से फैट धीरे-धीरे गायब हो रहा है। तो आखिर ये जाता कहा है। काफी सारे लोगों को इस बात में गलत जानकारी रहती है। उन्हें लगता है कि ये बॉडी फैट पसीना बनकर निकल जाता है। तो वहीं कुछ का मानना है कि मसल्स में कन्वर्ट हो जाता है। जो कि पूरी तरह से गलत है। अगर आपको भी नहीं पता कि वेट लॉस के बाद बॉडी फैट कहां गया तो आज जान लें।

वेट लॉस के बाद कहां जाता है बॉडी फैट

इस बारे में सोशल मीडिया पर सेफ्रॉनट्रेल पेज पर बिल्कुल डिटेल में समझाया है। दरअसल, फैट हमारे शरीर में ट्राइग्लिसराइड के रूप में रहता है जो कार्बन, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन से मिलकर बना होता है। जब आप वजन घटाने की सोचते हैं तो कैलोरी की मात्रा कम कर देते हैं खाना। ऐसे में जब भी बॉडी को जब भी एनर्जी की जरूरत होती है तो वो पहले से स्टोर फैट को एनर्जी में कन्वर्ट कर लेता है। इस एनर्जी के लिए ट्राईग्लिसराइड टूटता है और 3 तरह के फैटी एसिड निकलते हैं और एनर्जी बनती है। और इस रिएक्शन से बॉडी में वाटर और कार्बन डाई ऑक्साइड बनता है। यहीं कार्बन डाई ऑक्साइड सांस के जरिए हम बाहर निकाले हैं। वहीं पानी,यूरिन,पसीना और सांस में बनने वाले भाप की मदद से शरीर से बाहर निकलता है। इसका मतलब है कि अगर आपने 10 किलो वजन घटाया है तो इसमे से 8 किलो कार्बन डाई आक्साइड के रूप में और बाकी बचा फ्ल्यूइड के रूप में बाहर निकल जाता है।

वेट लॉस के लिए ये करना होगा इफेक्टिव

इसीलिए कहा जाता है कि कम कैलोरी वाला खाना खाएं। इससे बॉडी पहले से स्टोर फैट को एनर्जी के लिए यूजेबल एनर्जी में कन्वर्ट कर लेता है और निकले हुए कार्बन डाई आक्साइड को सांसों के जरिए बाहर कर देते हैं। तेज सांस लेना और एक्सरसाइज करने से भी वजन तेजी से घटने लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।