शुक्लपुर उपकेन्द्र को केबिल बाक्स जला
Gangapar News - गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की खपत बढ़ गई है। उपकेंद्र शुक्लपुर, औता, शिवपुरा की लाइन का केबल बॉक्स जल गया है। बिजौरा उपकेंद्र से जुड़ी कई गांवों को 12 घंटे से बिजली नहीं मिल रही है, जिससे लोग परेशान...

मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की खपत बढ़ गई है। जगह-जगह फॉल्ट आ रही है। बिजली विभाग उसे दुरुस्त करने में लगा है। इसी बीच उपकेंद्र शुक्लपुर, औता, शिवपुरा को जाने वाली लाइन का केबल बॉक्स मेजारोड रेलवे लाइन के पास जल गया। इसकी वजह से तीनों उपकेंद्रों की लाइन बिजौरा उपकेंद्र से जोड़कर बिजली सप्लाई की जा रही है। इससे बिजौरा उपकेंद्र के विभिन्न फीडरों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। उपभोक्ताओं का कहना है जब से बिजौरा उपकेंद्र से औता, शिवपुरा व शुक्लपुर को लाइन दी जा रही है, बिजौरा उपकेंद्र में भी फॉल्ट हो जा रहा है, जिससे बिजौरा उपकेंद्र से जुड़े देवहटा, तरवाई, मिश्रपुर, पकरी सेवार, शंभूचक, रामनगर, दलई का पुरा सहित विभिन्न गांवों को बिजली बारह घंटे भी ठीक ढंग से नहीं मिल पा रही है।
बिजली सही न मिलने से लोग पानी के लिए परेशान हैं, पकरी सेवार फीडर से जुड़े कई गांवों में स्थित नलकूप नहीं चल पा रहे हैं। बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिएविभाग के शीर्ष अधिकारियों ने तीन दिन पहले अधिशाषी अभियंता, एसडीओ, जेई, व कर्मचारियों के साथ बैठक कर बिजली व्यवस्था सुधारे जाने को लेकर चेतावनी है। उधर मेजा खास पहाड़ी स्थित उपकेन्द्र से होने वाली बिजली सप्लाई पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।