Data Collection for Cervical Cancer Vaccine for Girls Aged 9-14 in Muzaffarpur सर्वाइकल टीकाकरण के लिए तैयार होगा किशोरियों का डाटा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsData Collection for Cervical Cancer Vaccine for Girls Aged 9-14 in Muzaffarpur

सर्वाइकल टीकाकरण के लिए तैयार होगा किशोरियों का डाटा

मुजफ्फरपुर में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 वर्ष की किशोरियों का डाटा तैयार किया जाएगा। जिला स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया। कार्यक्रम में शत प्रतिशत टीकाकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 15 May 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
सर्वाइकल टीकाकरण के लिए तैयार होगा किशोरियों का डाटा

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के प्रखंडों में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए दिए जाने वाले टीके लिए 9 से 14 वर्ष तक किशोरियों का डाटा बनाया जाएगा। जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गुरुवार को आयोजित एक वर्ष के टीकाकरण समीक्षा में यह निर्देश सीएस डॉ. अजय कुमार ने दिया। इससे पहले जिला स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल में गुरुवार को एक वर्ष 2024 से 31 मार्च 2025 तक और एक से 30 अपैल 2025 तक हुए टीकाकरण की समीक्षा की। कार्यक्रम का उद्घाटन सीएस के अलावा डीआईओ डॉ. संजीव कुमार पांडेय, एसीएमओ डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद, डॉ. सीके दास और डीपीएम रेहान अशरफ ने किया।

सीएस ने टीकाकरण को हर हाल में शत प्रतिशत करने को कहा। डब्ल्यूएचओ के डॉ. आनंद ने कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटना नहीं चाहिए। डीआईओ डॉ. एसके पांडेय ने बताया कि बैठक में हाई रिस्क एरिया पर भी चर्चा की गई। तय किया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के टीकाकरण के लिए डिजिटल माइक्रो प्लान बनाकर उसे दो जून से लागू कर दिया जाए। इस बैठक में पीएचसी प्रभारियों को विभाग के कई डिजिटल पोर्टल पर काम करने की भी ट्रेनिंग दी गई। तय किया गया कि सभी प्रखंडों में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए दिए जाने वाले टीके के लिए लाइन लिस्ट तैयार की जाए। बैठक में सभी पीएचसी प्रभारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।