सर्वाइकल टीकाकरण के लिए तैयार होगा किशोरियों का डाटा
मुजफ्फरपुर में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 वर्ष की किशोरियों का डाटा तैयार किया जाएगा। जिला स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया। कार्यक्रम में शत प्रतिशत टीकाकरण...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के प्रखंडों में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए दिए जाने वाले टीके लिए 9 से 14 वर्ष तक किशोरियों का डाटा बनाया जाएगा। जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गुरुवार को आयोजित एक वर्ष के टीकाकरण समीक्षा में यह निर्देश सीएस डॉ. अजय कुमार ने दिया। इससे पहले जिला स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल में गुरुवार को एक वर्ष 2024 से 31 मार्च 2025 तक और एक से 30 अपैल 2025 तक हुए टीकाकरण की समीक्षा की। कार्यक्रम का उद्घाटन सीएस के अलावा डीआईओ डॉ. संजीव कुमार पांडेय, एसीएमओ डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद, डॉ. सीके दास और डीपीएम रेहान अशरफ ने किया।
सीएस ने टीकाकरण को हर हाल में शत प्रतिशत करने को कहा। डब्ल्यूएचओ के डॉ. आनंद ने कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटना नहीं चाहिए। डीआईओ डॉ. एसके पांडेय ने बताया कि बैठक में हाई रिस्क एरिया पर भी चर्चा की गई। तय किया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के टीकाकरण के लिए डिजिटल माइक्रो प्लान बनाकर उसे दो जून से लागू कर दिया जाए। इस बैठक में पीएचसी प्रभारियों को विभाग के कई डिजिटल पोर्टल पर काम करने की भी ट्रेनिंग दी गई। तय किया गया कि सभी प्रखंडों में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए दिए जाने वाले टीके के लिए लाइन लिस्ट तैयार की जाए। बैठक में सभी पीएचसी प्रभारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।